Prayagraj News: नकली नोट छापने वाले प्रयागराज के जामिया हबीबिया मदरसे पर एक्शन का सिलसिला लगातार जारी है. अवैध निर्माण की वजह से मदरसे को सील किए जाने के बाद अब इसके तीन बैंक खातों को सीज करा दिया गया है. मदरसे के बैंक खातों को नकली नोट छापने के मामले की जांच कर रही पुलिस टीम की सिफारिश पर सीज किया गया है. पुलिस बैंक खाता सीज कर यह पता लग रही है कि मदरसे को फंडिंग कहां से होती थी. नकली नोट कहीं दूसरे लोगों के माध्यम से बैंक के अकाउंट में तो जमा नहीं कराए जाते थे.


जांच एजेंसियां यह जानकारी जुटा रही हैं कि मदरसे में कब-कब कहां से कितनी रकम आई. इसी वजह से पुलिस ने बैंक अफसरों को पत्र लिखकर ट्रांजैक्शन का डिटेल्स भी मांगा है. पुलिस की पूछताछ में मदरसे के स्टाफ ने जानकारी दी थी कि मदरसे के कुल तीन बैंक एकाउंट है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ बड़ौदा और इंडियन बैंक में एकाउंट होने की जानकारी दी गई थी. एकाउंटेंट के कमरे में रखे गए लाल रजिस्टर में तीनों बैंक एकाउंट का ब्यौरा दर्ज था.मदरसे के स्टाफ के मुताबिक तीनों बैंक अकाउंट में मिलाकर करीब 40 लाख रुपए जमा हैं. 


यूपी के इस जिले के लिए चलेंगी 7000 बसें, UPSRTC का बड़ा फैसला, यात्रियों को मिलेगी राहत


प्रयागराज के अतरसुया इलाके में चलने वाले इस मदरसे में विभिन्न राज्यों के 105 बच्चे तालीम ले रहे थे. मदरसे के संचालन पर हर महीने करीब साढे तीन से चार लाख रुपए खर्च आता था. जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि मदरसे को विदेशी फंडिंग तो नहीं मिलती थी. मदरसा अगर चंदे से चल रहा था तो कौन लोग और किस तरीके से कितना चंदा देते थे. कहीं मदरसे का कोई आतंकी कनेक्शन तो नहीं था.


रजिस्ट्रेशन रद्द करने की सिफारिश पहले ही
28 अगस्त को मदरसे में पुलिस ने छापेमारी कर नकली नोट की फैक्ट्री पकड़ी थी. इसके बाद मदरसे में आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद हुआ था. मदरसे से उर्दू भाषा में लिखी गई एक किताब में आर एस एस को देश का सबसे बड़ा आतंकी संगठन बताया गया था. मदरसा यूपी मदरसा बोर्ड की मान्यता के बिना ही चल रहा था. सिर्फ सोसायटी का पंजीकरण कर मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम का संचालन किया जा रहा था. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मदरसे की सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की सिफारिश पहले ही कर चुका है.


प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बुधवार को मदरसे को अवैध बताकर उसे सील भी कर दिया था. मदरसे को सील करने के बाद नोटिस भी भेजा गया है. अवैध निर्माण को लेकर संतोषजनक जवाब न मिलने पर बुलडोजर का एक्शन भी हो सकता है.नकली नोट फैक्ट्री के मामले में मदरसे का कार्यवाहक प्रिंसिपल मौलवी मौलाना तफसीरुल आरीफ़ीन, नकली नोट का मास्टरमाइंड जहीर खान व दो अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है. कोर्ट द्वारा रिमांड अर्जी मंजूर किए जाने पर पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ करेगी. पुलिस आरोपियों से नकली नोट छापने आपत्तिजनक साहित्य से लेकर विदेशी फंडिंग के बारे में पूछताछ करेगी.