UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के बहुचर्चित सर्राफा कारोबारी पंकज महिंद्रा के अपहरणकांड के आरोपी माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव को इन दिनों अपनी जान का खतरा सता रहा है. दरअसल अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव इन दिनों बरेली जेल में बंद हैं. जिसे सर्राफा कारोबारी पंकज महिंद्रा के अपहरणकांड में गवाही देने के लिए प्रयागराज लाया जाना है. फिलहाल अब बबलू श्रीवास्तव को प्रयागराज कोर्ट में पेशी पर आने में अपनी जान का डर सता रहा है.


ऐसे बबलू श्रीवास्तव ने बरेली जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी कराने की गुहार लगाई है. फिलहाल इसे लेकर बबलू श्रीवास्तव के वकील ने एक अर्जी भी लगाई थी. जिसमें उसने अपनी जान का खतरा होने के डर के कारण बरेली जेल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी कराने की गुहार लगाई थी. वहीं जिला जज की कोर्ट ने उसकी अर्जी खारिज कर दी है.


16 अक्टूबर को होगी पेशी


जानकारी के अनुसार प्रयागराज की जिला कोर्ट ने बबलू श्रीवास्तव को बुधवार के दिन कोर्ट में हाजिर होकर अपना बयान दर्ज कराए जाने की बात कही थी. वहीं बरेली जेल में बंद बबलू श्रीवास्तव ने प्रयागराज आने से मना कर दिया. ऐसे में कोर्ट ने अब 16 अक्टूबर को बयान के लिए फिर से तलब किया है. वहीं जेल अधीक्षक बरेली की रिपोर्ट में उन्होंने जिले में वीआईपी मूवमेंट के कारण पेशी से असमर्थता जतायी थी.


2015 में हुई थी व्यपारी की किडनैपिंग


बता दें कि साल 2015 में 5 सितंबर की रात दुकान बंद करके घर जाते समय सर्राफा व्यवसायी पंकज महिंद्रा को बदमाशों ने अगवा कर लिया था. वहीं बदमाशों ने फिरौती के रूप में सर्राफा व्यवसायी के परिजनों से 10 करोड़ रुपये की डिमांड की थी. वहीं पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए फतेहपुर जिले के एक फार्म हाउस में छापा मारकर सर्राफ पंकज महिंद्रा को बचा लिया था.


यह भी पढ़ेंः 
Basti: जमीनी विवाद मामलों में सीएम योगी के आदेश के बाद डीएम का एक्शन, पेंडिंग मामलों को हल करने में आई तेजी