Tiranga Yatra: प्रयागराज में यूपी 112 ने निकाली तिरंगा यात्रा, 555 KM की अल्ट्रामैरॉथन को भी किया गया रवाना
Prayagraj News: प्रयागराज पुलिस की ओर से संगम क्षेत्र में यूपी डायल 112 के वाहनों की एक तिरंगा यात्रा निकाली गई. साथ ही 555 किलोमीटर की अल्ट्रामैरॉथन को भी एडीजी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
Prayagraj News: स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ बीतने के बाद भी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को प्रयागराज पुलिस की ओर से संगम क्षेत्र में यूपी डायल 112 के वाहनों की एक तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा को एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह तिरंगा यात्रा संगम से निकलकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में समाप्त हुई.
एकता और अखंडता बनाए रखने का दिया संदेश
इस यात्रा के ज़रिए जहां देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया गया तो वहीं लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगाना और लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना भी था. इस तिरंगा रैली में पुलिस विभाग की तकरीबन 50 पीआरवी वैन शामिल थीं. एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने इस मौके पर गंगा की अविरलता और निर्मलता को लेकर शुरू की गई एक मुहिम को हरी झंडी दिखाई.
अल्ट्रामैरॉथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गंगा की अविरलता और निर्मलता के साथ ही आम लोगों में गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नमामि गंगे रामगंगा तिरंगा रन के तहत जैनुल अबिदीन उर्फ मुरादाबाद एक्सप्रेस की ओर से निकाली गई. 555 किलोमीटर की अल्ट्रामैरॉथन को भी एडीजी प्रेम प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ऐसा दावा किया जा रहा है कि गंगा की स्वच्छता और निर्मलता को लेकर अब तक 100 किलोमीटर की ही मैराथन हो चुकी है. लेकिन यह अल्ट्रा मैराथन दौड़ प्रयागराज से मुरादाबाद तक 555 किलोमीटर की होगी.
ये भी पढ़ें:-
Rampur News: आजम खान पर केस दर्ज होने को लेकर SP से मिले बेटे अब्दुल्ला आजम, लगाया ये आरोप