Prayagraj News: यूपी एटीएस ने अर्बन नक्सल को लेकर संगम नगरी प्रयागराज में बड़ी कार्रवाई की है. एटीएस ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी में रहते हुए नक्सली गतिविधियों में शामिल होने और साजिश रचने के मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. पति पत्नी की गिरफ्तारी प्रयागराज शहर के धूमनगंज इलाके से की गई है. छापेमारी के दौरान घर से विवादित साहित्य व अन्य सामान बरामद होने की भी बात सामने आई है.
एटीएस टीम ने प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले कृपा शंकर सिंह और उनकी पत्नी बृंदा की गिरफ्तारी की है. लखनऊ में साल 2019 में दर्ज मुकदमे में यह गिरफ्तारी की गई है. एफआईआर 5 जुलाई साल 2019 को लखनऊ में हुई घटना से जुड़े मामले में दर्ज हुई थी. गिरफ्तारी अपराध संख्या 4/19 में दर्ज मुकदमे में आईपीसी की धारा 120 B और 121 में वांटेड होने की वजह से की गई है. इस मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. इन सभी लोगों पर देश में कई जगहों पर हुई नक्सली घटनाओं में शामिल होने या साजिश रचने का आरोप था.
पति-पत्नी नक्सली गतिविधियों को देते थे बढ़ावा
प्रयागराज से गिरफ्तार किए गए कृपाशंकर सिंह की उम्र 49 साल है और वह मूल रूप से यूपी के कुशीनगर का रहने वाला है. उसकी पत्नी का नाम बृंदा सोना उर्फ सुमन उर्फ मंजू है और उसकी उम्र करीब 41 साल है. साल 2010 में यूपी एसटीएफ ने भी कृपा शंकर सिंह को कानपुर से गिरफ्तार किया था. आरोप है कि जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद वह पत्नी के साथ मिलकर नक्सली गतिविधियों को बढ़ावा देता था.
एटीएस सूत्रों के मुताबिक पति पत्नी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में नक्सली गतिविधियों को बढ़ावा देते थे. पति पत्नी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सक्रिय सदस्य भी रहे हैं. आरोप है कि इसी संगठन से जुड़ने के बाद यह कुछ लोगों के संपर्क में आए और नक्सली गतिविधियों में शामिल होने लगे थे. गिरफ्तारी के बाद ATS की टीम पति-पत्नी को लखनऊ ले जाने की तैयारी में है. लखनऊ में एटीएस के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले में और जानकारी दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Aligarh News: अलीगढ़ में मानवता शर्मसार, युवक ने की बेजुबान की निर्मम हत्या, पुलिस ने दर्ज किया मामला