(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड के टापर्स को किया गया सम्मानित, स्टूडेंट्स को दिए कामयाबी के टिप्स
UP News: प्रयागराज के हंडिया में स्थित महर्षि कृष्ण इंटर कॉलेज में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मेधावियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज के हंडिया में स्थित महर्षि कृष्ण इंटर कॉलेज में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाले पंद्रह छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. समारोह में यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने मेधावियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मान समारोह कार्यक्रम में उप्र राज्य शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज के उप सचिव नवल किशोर मौजूद रहें. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने छात्रों को सफलता के टिप्स दिये.
इस मौके पर यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कहा कि इन बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. सिर्फ इन्हें सही रास्ता दिखाने की जरूरत है. दिब्यकांत शुक्ल ने छात्र छात्राओं से संवाद करते हुए उन्हें सफलता के टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि कोई काम कठिन नहीं होता है. इसे आसान बनाने में शिक्षा का अहम रोल होता है. उन्होंने कहा कि सिर्फ उच्च शिक्षा हासिल करना ही आपका लक्ष्य नहीं होना चाहिए, शिक्षा के साथ साथ संस्कारवान होना भी जरूरी है. उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि वह अपना लक्ष्य तय कर मंजिल को हासिल कर सकते हैं.
शिक्षा मंत्री ने छात्रों को किया संबोधित
प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे उप्र राज्य शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज के उप सचिव नवल किशोर, यूपी बोर्ड की उप सचिव शालिनी यादव, एडीआईओएस धर्मेन्द्र सिंह और कालेज के प्रबंधक ब्रह्म प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुनील शुक्ला, कार्यक्रम के संयोजक सचिन कुमार यादव ने भी बच्चों को संबोधित किया. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ हरि प्रकाश यादव के मुताबिक इस तरह के सम्मान समारोह से दूसरे छात्रों को प्रेरणा मिलती है और वह भी मेरिट में जगह बनाने के लिए मेहनत करते हैं. उनके मुताबिक इस तरह के कार्यक्रम अब आगे भी आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024:'EVM ठीक रही तो बीजेपी हारेगी चुनाव' बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा दावा