Prayagraj News: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अपने विधानसभा क्षेत्र की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीब बच्चों के लिए अनूठी पहल की है. दीवाली से पहले वह उन्हें शॉपिंग और मौज मस्ती कराने के लिए लखनऊ ले गए हैं. आधे बच्चों को उन्होंने बस और कारों से भेजा है, जबकि आधे लोगों को वह अपने साथ वंदे भारत ट्रेन से लेकर गए हैं. इनमें तमाम बच्चे ऐसे हैं जो आज पहली बार किसी ट्रेन या एसी बस में बैठे हैं.


यह बच्चे और उनके परिवार के सदस्य लखनऊ में फाइव स्टार कैटेगरी के आनंदी वाटर पार्क में ठहराया जाएगा. लुलु मॉल में शॉपिंग कराई जाएगी और लखनऊ के प्रमुख स्थलों को दिखाया जाएगा. बच्चे तीसरे दिन वापस प्रयागराज लौटेंगे. मंत्री नंदी पिछले साल भी दीपावली पर तमाम बच्चों को लखनऊ ले गए थे और उन्हें राजभवन में डिनर कराने के साथ ही शॉपिंग मॉल में खरीददारी कराई थी.


वंदे भारत ट्रेन में सफर कर खुश हुए बच्चे 
मंत्री नंदी के साथ वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे. तमाम बच्चे मंत्री नंदी के नाम के जयकारे भी लगा रहे थे. उन्होंने प्रयागराज से गोरखपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के आज के सभी टिकट काफी पहले ही इन बच्चों के नाम बुक करा लिए थे. ट्रेन में बच्चों को खाने पीने के सामान दिए गए. मंत्री नंदी ने बच्चों और उनके परिवार वालों की देखभाल के लिए कई वॉलिंटियर्स भी तैनात कर रखें थे. बच्चों को रेलवे स्टेशन से बसों और कारों से सीधे आनंदी वाटर पार्क ले जाया जाएगा. वहां इनके लिए म्यूजिकल नाइट और डिनर का आयोजन किया गया है. बच्चे रविवार सुबह तक इसी वाटर पार्क में रहेंगे और यहीं से अलग-अलग जगहों पर घूमने के लिए जाएंगे. 


मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का कहना है कि दीपावली पर पूरी दुनिया रोशन होती है लेकिन गरीबों की झोपड़ी में उस दिन भी अंधेरा और मायूसी कायम रहती है. ऐसे में वह पिछले कई सालों से झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले तमाम बच्चों को अपनी तरफ से उपहार देते हैं और उन्हें पसंद के कपड़े व दूसरे सामान दिलाते हैं. मंत्री नंदी का कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की उसे सोच को आगे बढ़ा रहे हैं, जिसमें सभी के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने की कोशिश के साथ काम किया जाता है.


ये भी पढ़ें: 'भगवान पूजा की आत्मा को शांति दे...', जिंदा पत्नी का श्राद्ध कर युवक ने रचाई दूसरी शादी