Prayagraj News: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयगाराज अस्पताल में मरीज के तीमारदार से डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ ने मारपीट की है. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. घटना मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल की है. परिवार बांदा से महिला का इलाज कराने आया था. रिपोर्ट दिखाने को लेकर मरीज के तीमारदार की डॉक्टर बहस से हुई थी. विवाद बढ़ने पर डाक्टरों ने इकट्ठे होकर रोहित नाम के तीमारदार की पिटाई की.


मां और परिवार के दूसरे सदस्यों के सामने ही रोहित की लात घूसों से जमकर पिटाई की गई. बीच बचाव करने आए परिवार के दूसरे सदस्यों पर भी हाथ छोड़े गए. हमले का शिकार हुआ परिवार लगातार चीख पुकार करता रहा. इस दौरान अस्पताल के एक हिस्से में अफरा तफरी मची रही.


मोबाइल छीनने की हुई कोशिश
परिवार का एक सदस्य पिटाई का वीडियो बनाने लगा तो उसका मोबाइल भी छीनने की कोशिश की गई. बेटे की पिटाई से दहशत में आई बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ गई थी. यह बुजुर्ग महिला परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ अपने बहू का इलाज कराने के लिए आई थी.






UP News: यूपी में सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका, सरकार ने 2.44 लाख कर्मचारियों की सैलरी रोकी


सीढ़ी से गिरने की वजह से बहू को सिर में चोट आई थी. घटना सोमवार शाम की है. इस मामले में प्रयागराज पुलिस से शिकायत भी की गई है हालांकि पुलिस ने अभी केस दर्ज नहीं किया है.


पुलिस का कहना है की जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा . प्रयागराज का स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल रेफरल अस्पताल है . यहां आस-पास के तमाम जिलों से मरीज रेफर कर इलाज के लिए भेजे जाते हैं