UP Assembly Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनावों से पहले सियासी पार्टियों में पोस्टर वार छिड़ गया है. बीजेपी के तुलनात्मक पोस्टर के जवाब में अब समाजवादी पार्टी ने भी अपने पोस्टर संगम नगरी प्रयागराज में कई जगहों पर लगा दिए हैं. सपा के पोस्टर समाजवादी पार्टी के पोस्टरों में 2017 से पहले और 2017 के बाद की तस्वीरें दिखाई गई हैं.
आधे हिस्से में 2017 से पहले अखिलेश यादव को लैपटॉप बांटते हुए दिखाया गया है, जबकि बचे हुए आधे हिस्से में 2017 के बाद की दो प्रमुख घटनाएं तस्वीर के साथ दिखाई गई हैं. योगीराज में हाथरस में दलित लड़की के शव को आधी रात को जलाए जाने और पंचायत चुनाव के दौरान एक महिला के कपड़े फाड़े जाने की घटना को दिखाया गया है.
जानिए- पोस्टरों में क्या लिखा है?
इन पोस्टरों की कई होर्डिंग्स भी शहर में लगाई गई हैं. पोस्टरों में साफ तौर पर लिखा हुआ है- 'फ़र्क साफ है. इस बार बीजेपी साफ है.' यह पोस्टर प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के नेता संदीप यादव की तरफ से लगाए गए हैं. शहर के सुभाष चौराहे और मेडिकल चौराहे समेत कई जगहों पर होर्डिंग्स लगाई गई हैं.
होर्डिंग्स लगवाने वाले सपा नेता ने कही ये बात
होर्डिंग्स लगवाने वाले सपा नेता संदीप का कहना है कि बीजेपी 2017 से पहले और बाद की जो तुलना दिखा रही है, वह गलत है. असलियत और हकीकत उनके द्वारा लगवाई गई होर्डिंग्स में देखी जा सकती है. सपा नेता संदीप यादव का कहना है कि वह इन पोस्टरों की सीरीज अभी आगे भी जारी करेंगे. कल से रोजाना एक नए पोस्टर देखने को मिलेंगे. प्रयागराज में लगे यह पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें :-
Noida Corona Cases: नोएडा में कोरोना के एक्टिव केस 1100 के पार, अब प्रशासन ने लगाई ये पाबंदियां