प्रयागराज: सीयूजी यानी सरकारी फोन रिसीव नहीं करने पर यूपी सरकार ने सूबे के जिन अफसरों से जवाब तलब किया है उनमें संगम नगरी प्रयागराज के भी कई बड़े अधिकारी शामिल हैं. सरकार ने प्रयागराज के कमिश्नर संजय गोयल, डीएम भानु चंद गोस्वामी और एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी से जवाब तलब किया है. हालांकि, जवाब तलब किए जाने का असर ये हुआ है कि अधिकारी अब न सिर्फ सभी फोन कॉल्स को खुद रिसीव कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने फोन नहीं उठाने पर अपनी सफाई भी पेश की है.
सीयूजी नंबर पर किया फोन
अफसरों की लिस्ट सामने आने के बाद abp गंगा चैनल ने तीनों अफसरों के सरकारी यानी सीयूजी नंबर पर फोन कर उनसे बातचीत की. तीनों ही अफसरों ने फोन खुद ही रिसीव किया. कमिश्नर संजय गोयल ने कहा कि ज़्यादातर वक़्त वो खुद ही सीयूजी फोन रिसीव करते हैं. कभी मीटिंग में होने या फिर फील्ड पर निरीक्षण वगैरह के दौरान ही फोन या तो नहीं उठ पाता या फिर कोई स्टाफ रिसीव करता है. तमाम बार वह कॉल बैक कर भी लोगों से बात करते हैं.
एसएसपी ने उठाया फोन
एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने भी फोन खुद ही उठाया. उन्होंने भी सफाई दी कि शासन से जब फोन आया तो वो दूसरे नंबर पर बात कर रहे थे. इस वजह से फोन उनके पीआरओ ने उठाया था. पहले फोन पर बात ख़त्म होते ही तीन मिनट में उन्होंने उस नंबर पर खुद ही कॉल बैक किया था. उनके मुताबिक़ ज़्यादातर फोन वो खुद ही उठाते हैं. कई बार दूसरे फोन पर बात करने या क़ानून व्यवस्था के हालात बिगड़ने पर स्पॉट पर होने की वजह से ही फोन नहीं उठ पाते हैं.
डीएम ने उठाया फोन
डीएम भानु चंद गोस्वामी ने भी दो बार खुद ही फोन उठाया, लेकिन नेटवर्क में दिक्कत होने की वजह से उनसे ठीक से बात नहीं हो पाई. हालांकि, तीनों अफसर कैमरे पर कुछ भी नहीं बोले. अफसरों ने शहर से बाहर रूरल इलाके में होने की बात बताई. ये ज़रूर है कि जवाब तलब किए जाने के बाद अफसर अब सीयूजी फोन सीधे तौर पर खुद ही उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: