प्रयागराज: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी और इस पर बीजेपी नेताओं की चुटकी पर नाराज़गी जताई है. उनका कहना है कि यह सरकार की ज़िम्मेदारी होती है कि वह देश के सभी नेताओं के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करे.


प्रमोद तिवारी का कहना है कि बाहरी लोगों के ज़रिये देश के नेताओं पर विवादित बयानबाजी कराना कतई सही नहीं है. उनके मुताबिक़ वैसे बीजेपी नेताओं को राहुल गांधी पर व्यंग्य करने से पहले यह याद कर लेना चाहिए कि इसी अमेरिका ने कुछ सालों पहले भी देश एक बड़े नेता का माखौल उड़ाया था.


प्रमोद तिवारी का कहना है कि पीएम मोदी ने पार्टी बनकर अमेरिकी चुनाव में जिस तरह खुलकर डोनाल्ड ट्रंप का साथ दिया, उसके बाद अमेरिका के दूसरे नेताओं ने भारत के लोगों के खिलाफ ऐसी बयानबाजी स्वाभाविक है. पीएम मोदी ने ट्रंप का खुला साथ देकर अमेरिकी नेताओं से देश के रिश्ते खराब कर दिए हैं.


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में महंगाई दर बढ़ने को लेकर चिंता जताते हुए कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह बेहद चिंता की बात है, और इससे साफ़ होता है कि मोदी सरकार आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह फेल है. उनके मुताबिक़ नोटबंदी और जीएसटी के साथ ही केंद्र सरकार ने कोरोना को रोकने को लेकर जिस तरह देर से कदम उठाए, उसी की वजह से आर्थिक तौर पर देश काफी पिछड़ गया है. उनका कहना है कि कांग्रेस की नीतियां ही देश को आर्थिक संकट से उबार सकती हैं.


इसे भी पढ़ेंः
मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह का ट्रैक्टर से खेत जोतते वीडियो वायरल, यहां देखिए


बीएसफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने दीवाली की पूर्व संध्या पर मोमबत्तियां जलाई, बीएसफ ने गिफ्ट की मिठाई