UP News: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी (Keshari Nath Tripathi) से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है. पूर्व राज्यपाल त्रिपाठी के घर पर चोरी हुई है. बताया जाता है कि घर से दो युवकों ने दो कीमती घड़ी और मोबाइल चोरी कर लिया है. वहीं इस मामले को लेकर पूर्व राज्यपाल के बेटे नीरज त्रिपाठी (Neeraj Tripathi) ने प्रयागराज (Prayagraj) के सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.


एक आरोपी गिरफ्तार
सिविल लाइंस थाने में मो. आबिद और इमरान के खिलाफ नामजद चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है.पुलिस ने एक आरोपी मोहम्मद आबिद को चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया है. वहीं दूसरे आरोपी इमरान की पुलिस अब भी तलाश कर रही है.


UP News: अब यूपी विधान परिषद में नहीं रहा कांग्रेस का कोई सदस्य, सपा से छिन सकता है नेता प्रतिपक्ष का पद


काम के दौरान की चोरी
दोनों आरोपी घर में वाल पेपर लगाने का काम रहे थे. मो. आबिद और इमरान नाम के दोनों आरोपी घर में पेपर वाल का काम कर रहे थे. तभी परिवार के सदस्यों के न रहने पर आलमारी का ताला तोड़कर चोरी की थी. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद आबिद को जेल भेज दिया है. मामला हाई-प्रोफाइल होने के पुलिस ने गंभीरता से एक्शन लिया है. 


घर की अलमारी से सामान गायब होने की सूचना उन्होंने पुलिस को दी और एफआईआर दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने 2 दिनों में एक आरोपी को गिरफ्तार किया. हालांकि इस मामले में पूर्व राज्यपाल के बेटे का कोई बयान नहीं आया है. 


ये भी पढ़ें-


Hardoi News: हरदोई के प्राइमरी स्कूल में करंट लगने से पहली कक्षा की छात्रा की मौत, प्रिंसिपल सस्पेंड