Prayagraj News: माघी पूर्णिमा पर लाखों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, कोरोना को लेकर प्रशासन ने की ये तैयारी
Prayagraj News: माघ मेले के द्वितीय स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर सोमवार को प्रयागराज में लगभग तीन लाख लोगों ने यहां गंगा और संगम में स्नान किया. इस मौके को लेकर प्रशासन ने तैयारियां भी की.
![Prayagraj News: माघी पूर्णिमा पर लाखों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, कोरोना को लेकर प्रशासन ने की ये तैयारी Prayagraj over three lakh people people took a dip of faith on Maghi Purnima Prayagraj News: माघी पूर्णिमा पर लाखों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, कोरोना को लेकर प्रशासन ने की ये तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/d799429eb702673ba1b5904b6a4c4544_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Magh Purnima 2022: प्रयागराज में माघ मेले के द्वितीय स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर सोमवार को लगभग तीन लाख लोगों ने यहां गंगा और संगम में स्नान किया. माघी पूर्णिमा स्नान के साथ कल्पवासियों का एक महीने का कल्पवास सोमवार से प्रारंभ हो गया. मेला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं का भोर से ही मेला क्षेत्र में आगमन शुरू हो गया और शाम तक करीब तीन लाख लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई.
अधिकारी ने बताया कि नगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए मेला क्षेत्र में लगभग 25 कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है. कल्पवासियों को भी कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. मेला प्रशासन ने मेला क्षेत्र को पांच सेक्टरों में विभाजित किया है और इन सभी सेक्टरों में बसने वाली 3200 से अधिक संस्थाओं तथा शिविरों में निवास करने वाले लोगों को मेला क्षेत्र में 12 स्नान घाटों तक सुगमतापूर्वक आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पांच पंटून पुल तैयार किये गये हैं .
अस्पताल और उपचार केंद्र भी किए गए स्थापित
मेला क्षेत्र में आने वाले कल्पवासियों, श्रद्धालुओं आदि को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 50 बिस्तरों वाले दो अस्पताल गंगा और त्रिवेणी स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा, 12 स्वास्थ्य शिविर और 10 उपचार केंद्र स्थापित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें :-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)