प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी बारिश हो रही है. बारिश ने उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत दी है तो वहीं, कई जगह जलभराव होने से लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है. बारिश की वजह से प्रयागराज का मौसम सुहाना हो गया है. लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली की समस्या भी पैदा हो गई है. प्रयागराज में पिछले कई दिनों से जबरदस्त गर्मी पड़ रही थी.


मानसून की पहली बारिश प्रयागराज के लोगों के लिए थोड़ी राहत और थोड़ी आफत दोनों साथ लेकर आई है. मौसम का यह बदलाव अगले दो तीन दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है. मौसम को लेकर होने वाले बदलाव की संभावना मौसम विभाग ने पहले ही जताई थी. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की थी. मौसम में हुए बदलाव की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.



गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में 15 जून से 20 जून के बीच मानसून के दस्तक देने की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस बार अच्छी बारिश होगी, जो खरीफ की फसल के लिए लाभकारी है.



19 जून के बाद उत्तराखंड के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, प्री मानसून एक्टिविटी हुई शुरू