एक्सप्लोरर
Advertisement
Prayagraj News: प्रयागराज में दिखी आपसी भाईचारे की तस्वीर, अलविदा की नमाज से लौट रहे नमाजियों पर बरसाए गए फूल
Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में आपसी भाईचारे की मिसाल देखने को मिली, जब अलविदा की नमाज पढ़कर आ रहे नमाजियों पर दूसरे धर्म के लोगों ने फूल बरसाए.
Prayagraj News: रमज़ान महीने के अंतिम शुक्रवार यानी अलविदा जुमे की नमाज आज संगम नगरी प्रयागराज में भी पूरी अकीदत व एहतराम के साथ अदा की गई. इस बार की नमाज़ सिर्फ मस्जिदों में ही हुई और कहीं भी सड़क पर नमाज़ नहीं पढ़ी गई. ये पहला मौका है जब प्रयागराज में कहीं भी अलविदा जुमे की नमाज सड़क पर नहीं अदा की गई. सड़क पर नमाज़ नहीं होने से मस्जिदों में जब ज्यादा भीड़ हो गई तो तमाम इबादतगाहों में दो बार नमाज़ हुई. मस्जिदों में जुमे की नमाज़ दो बार होने का मामला भी पहला और अनूठा था.
नमाजियों पर बरसाए गए फूल
इस दौरान प्रयागराज में आपसी-भाईचारे की भी मिसाल देखने को मिली. अलविदा की नमाज करने के बाद जब नमाजी जब शहर के चौक इलाके में स्थित जामा मस्जिद से बाहर निकले तो दूसरे मजहब के लोगों ने उन पर फूल बरसाए. ज़्यादातर मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज़ के बाद ख़ास दुआएं भी की गईं. कहीं पर अमन-चैन की दुआ की गई तो कहीं मुल्क की तरक्की और देश-दुनिया को कोरोना से बचाने की दुआ मांगी गई. अलविदा जुमे की नमाज़ के साथ ही ईद के त्यौहार की तैयारियों में तेजी आ गई है. नमाज़ के बाद लोगों ने जमकर खरीददारी भी की.
मस्जिदों में ही अदा की गई नमाज
प्रयागराज के शहर काजी ने दो दिन पहले ही एक फरमान जारी कर यह हिदायत दी थी कि इस बार अलविदा जुमे के मौके पर सड़कों पर कहीं भी नमाज़ न अदा की जाए. लोगों से भी सिर्फ मस्जिदों में ही नमाज़ पढ़ने की अपील की गई. तमाम दूसरे धर्मगुरुओं ने भी इसी तरह की अपील की थी. धर्मगुरुओं की इस अपील का ज़बर्दस्त असर भी देखने को मिला. जामा मस्जिद समेत तमाम दूसरी मस्जिदों ने पहले अपने यहां से लाउडस्पीकरों की संख्या कम की. इसके साथ ही वॉल्यूम भी कम कर दिया गया था. इसके साथ ही ये भी तय कर दिया गया कि ईद की नमाज़ भी भीड़ बढ़ने पर दो बार अदा की जाएगी.
ये भी पढें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
साउथ सिनेमा
टेक्नोलॉजी
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion