Prayagraj News: रमज़ान महीने के अंतिम शुक्रवार यानी अलविदा जुमे की नमाज आज संगम नगरी प्रयागराज में भी पूरी अकीदत व एहतराम के साथ अदा की गई. इस बार की नमाज़ सिर्फ मस्जिदों में ही हुई और कहीं भी सड़क पर नमाज़ नहीं पढ़ी गई. ये पहला मौका है जब प्रयागराज में कहीं भी अलविदा जुमे की नमाज सड़क पर नहीं अदा की गई. सड़क पर नमाज़ नहीं होने से मस्जिदों में जब ज्यादा भीड़ हो गई तो तमाम इबादतगाहों में दो बार नमाज़ हुई. मस्जिदों में जुमे की नमाज़ दो बार होने का मामला भी पहला और अनूठा था.

 

नमाजियों पर बरसाए गए फूल

इस दौरान प्रयागराज में आपसी-भाईचारे की भी मिसाल देखने को मिली. अलविदा की नमाज करने के बाद जब नमाजी जब शहर के चौक इलाके में स्थित जामा मस्जिद से बाहर निकले तो दूसरे मजहब के लोगों ने उन पर फूल बरसाए. ज़्यादातर मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज़ के बाद ख़ास दुआएं भी की गईं. कहीं पर अमन-चैन की दुआ की गई तो कहीं मुल्क की तरक्की और देश-दुनिया को कोरोना से बचाने की दुआ मांगी गई. अलविदा जुमे की नमाज़ के साथ ही ईद के त्यौहार की तैयारियों में तेजी आ गई है. नमाज़ के बाद लोगों ने जमकर खरीददारी भी की.








मस्जिदों में ही अदा की गई नमाज


प्रयागराज के शहर काजी ने दो दिन पहले ही एक फरमान जारी कर यह हिदायत दी थी कि इस बार अलविदा जुमे के मौके पर सड़कों पर कहीं भी नमाज़ न अदा की जाए. लोगों से भी सिर्फ मस्जिदों में ही नमाज़ पढ़ने की अपील की गई. तमाम दूसरे धर्मगुरुओं ने भी इसी तरह की अपील की थी. धर्मगुरुओं की इस अपील का ज़बर्दस्त असर भी देखने को मिला. जामा मस्जिद समेत तमाम दूसरी मस्जिदों ने पहले अपने यहां से लाउडस्पीकरों की संख्या कम की. इसके साथ ही वॉल्यूम भी कम कर दिया गया था. इसके साथ ही ये भी तय कर दिया गया कि ईद की नमाज़ भी भीड़ बढ़ने पर दो बार अदा की जाएगी. 


ये भी पढें-