प्रयागराज: हाथ में लहराता तमंचा, सामने डांसर और फिर तमंचे पर डिस्को, Video हुआ वायरल
प्रयागराज में तमंचे पर डिस्को का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें एक शख्स डांसर के साथ तमंचे पर डिस्को करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में नजर आ रहा शख्स बीडीसी सदस्य रवींद्र पटेल बताया जा रहा है।
प्रयागराज, एबीपी गंगा। प्रयागराज में सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह के दौरान तमंचे पर डिस्को का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 30 सेकेंड के इस वीडियों में एक शख्स आर्केस्टा में डांस करती लड़की को असलहा दिखाकर उसपर पैसा लुटाता दिख रहा है। वीडियो में तमंचा लहरा रहा ये व्यक्ति शराब के नशे में भी लग रहा है। वह लड़की के साथ तमंचे पर डिस्को कर रहा है और तमंचा भी लहरा रहा है।
वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक शख्स स्टेज पर आर्केस्ट्रा में डांस कर रही लड़की को पिस्टल लेकर पहले तो उसके ऊपर पैसा लुटाता है और फिर लड़की को पिस्टल दिखाते हुए उससे कुछ कहता है। जिस तरह से वो तमंचे पर डिस्को कर रहा था, वो आर्केस्ट्रा डांस के लिए घातक भी हो सकता है। अगर गलती से ट्रिगर पर उंगली दब जाती है, तो उसकी जान भी जा सकती थी। बावजूद इसके ये शख्स अपनी ही धुन में तमंचे पर डिस्को करता रहा।
ये वीडियो फूलपुर के बिगिया इलाके के एक जनप्रतिनिधि का है। ये वीडियो करीब 25 दिन पहले एक शादी समारोह का बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। अब इस वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस तमंचे पर डिस्को करने वाले व्यक्ति की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है। फिलहाल उसकी पहचान क्षेत्र पंचायत सदस्य यानी बीडीसी के रूप में की गई है। वीडियो में तमंचे पर डिस्को करता यह शख्स फ़ूलपुर तहसील के बिगिया इलाके का बीडीसी सदस्य रवींद्र पटेल है।
इस मामले में एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा का कहना है कि इस वीडियो को लेकर फूलपुर सर्किल के सीओ से जांच रिपोर्ट मांगी गई है। उनके मुताबिक मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि लाइसेंसी असलहा होने पर पुलिस शस्त्र निरस्तीकरण की कार्रवाई भी करेगी। शुरुआती जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि यह वीडियो प्रयागराज और जौनपुर जिले के बॉर्डर इलाके पंवारा का 31 जनवरी का है। यहां जिले के फ़ूलपुर इलाके से बारात गई थी, जिसमे तमंचे पर डिस्को करने वाला बीडीसी सदस्य रवींद्र पटेल भी शामिल था।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली हिंसा: वीएचपी नेता मिलिंद परांडे ने कही बड़ी बात, बोले- सरकार को उठाने होंगे कड़े कदम सोनभद्र में सोने की खदान, GSI के इन्कार के बाद योगी के मंत्री दिया बयान, कर दिया बड़ा दावा