प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की टीम ने नशे का कारोबार करने वाले 9 तस्करों को अपनी गिरफ्त में लिया है. पुलिस ने तस्करों के पास से 11 क्विंटल 38 किलोग्राम गांजा बरामद की है. बरामद गांजे की कीमत करीब 67 लाख रुपये बताई जा रही है.


मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय की ओर से इस मामले में एक विज्ञप्ति जारी की गई है. विज्ञप्ति के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर बुधवार को यमुनापार मेवालाल की बगिया तिराहे के पास एनसीबी और एसटीएफ की टीम ने नैनी थाना के पुलिसकर्मियों की मदद से गांजे की खेप ले जा रहे इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.





ट्रक में ले जा रहे थे गांजा
विज्ञप्ति के मुताबिक, ये अभियुक्त एक ट्रक में 10 क्विंटल गांजा और गांजे की शेष मात्रा स्कॉर्पियो गाड़ी में लेकर जा रहे थे. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में 6 अभियुक्त कुशीनगर के निवासी हैं और तीन व्यक्ति प्रयागराज के निवासी हैं. एनसीबी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर रही है.


ये भी पढ़ें:



नोएडा: एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, आठ करोड़ की कीमत का गांजा पकड़ा, दो गिरफ्तार


यूपी: ग्रेटर नोएडा में नशा तस्करों के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार, 3 करोड़ की चरस-गांजा बरामद