प्रयागराज, एबीपी गंगा। पुलिस और क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर लावारिस और घर से भाग कर आई लड़कियों को पहले तो अपने जाल में फसाते थे और फिर शादी कराने के नाम पर उन्हें राजस्थान, गुजरात और दिल्ली में ले जाकर बेच दिया करते थे। पुलिस ने गैंग की तीन महिला समेत ग्यारह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के पास से शादी कराने के फर्जी दस्तावेज, जिलाधिकारी की फर्जी मुहर और दर्जनों मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।



ये गिरोह लावारिस लड़कियों को शादी के नाम पर ग्राहकों को ऊंचे दामों बेंच दिया करते थे। क्राइम ब्रांच और खुल्दाबाद थाने की पुलिस ने चार महिलाओ समेत गिरोह के सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गिरोह में पकड़े गए सदस्यों की पत्नियां भी इस गोरखधंधे में शामिल थीं।


गिरोह उन बेघर लड़कियों को निशाना बनाता था जो घर से भागकर स्टेशनों और बस स्टैंडो पर आती थीं। गैंग उन्हें बहला फुसलाकर अपने जाल में फंसाता था और फर्जी पुलिस व बाल विवाह अधिकारी बनकर अपने पास रखते था। गैंग राजिस्थान, गुजरात, दिल्ली में अपने एजेंट को संपर्क कर जिसे दुल्हन की जरूरत होती उन्हें तीन से चार लाख में बेच दिया करते था।



पुलिस के मुताबिक गिरोह के सदस्य ने अब तक सैकड़ों फर्जी शादी करा कर करोड़ों रुपये वसूल चुके हैं। पुलिस के आला अफसरों ने ये भी साफ किया है कि प्रयागराज समेत अन्य प्रदेशों में इनका नेटवर्क काम कर रहा है। छानबीन जारी है और जल्द ही गिरोह के बाकि सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।