Atiq Ahmed News: अतीक अहमद के गुर्गों के खिलाफ जमीन हड़पने का मामला दर्ज, प्रयागराज में पुलिस ने FIR में लगाई ये धाराएं
Prayagraj Crime News: माफिया अतीक अहमद के मारे जाने के बाद लोग अब हिम्मत जुटा कर उसके गुर्गों के खिलाफ मामले दर्ज करा रहे हैं. ऐसा ही एक केस अब सामने आया है.
Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद के नाम पर जमीन हड़पने और रंगदारी मांगने का एक और मामला सामने आया है. अतीक अहमद गैंग से जुड़े हुए दो सगे भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. केस प्रयागराज के कैंट थाने में दर्ज हुआ. बेली इलाके के रहने वाले सगे भाई शीबू और असहल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई.
आरोप है कि शीबू और असहल ने विक्रांत यादव नाम के शख्स से एक जमीन के नाम पर पांच लाख रूपये एडवांस लिए. जमीन नहीं मिलने पर पैसे की मांग की तो दोनों आरोपी भाइयों ने खुद को अतीक अहमद का करीबी बताते हुए उन्हें धमकी दी.
पीड़ित के साथ मारपीट कर जान से मारने की नीयत से उसका अपहरण करने की कोशिश की गई. आरोपी भाइयों ने पैसे लौटाने के बजाय उससे 10 लाख रुपए की रंगदारी भी मांगी गई. ये घटना पिछले साल अक्टूबर महीने की है.
पीड़ित ने अब हिम्मत जुटा कर केस दर्ज कराया है. बेली इलाके के रहने वाले शीबू और असहल के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 406, 420 और 386 के तहत केस दर्ज हुआ.
दूसरे मामले भी आ रहे सामने
इससे पहले अतीक अहमद की दबंगई का एक और मामला सामने आया था. आरोप है कि अतीक ने करीबियों के जरिए डेढ़ सौ वर्ग गज जमीन पर धोखाधड़ी कराई थी. अतीक ने साल भर पहले फोन पर धमकी देते हुए कहा था कि - 'पैसा भूल जाओ, नहीं तो जिस जमीन के लिए लड़ रहे हो, उसी जमीन पर तुम्हारी कब्र खुद जाएगी. साबरमती जेल से अतीक अहमद ने पीड़ित को धमकी फोन पर दी थी.
पीड़ित विकास बक्शी की शिकायत पर अतीक अहमद से जुड़े 8 करीबियों के खिलाफ नामजद एफ आई आर दर्ज की गई है. प्रयागराज के धूमनगंज थाने में केस दर्ज हुआ है. लेखपाल कैलाश किशोर मिश्र, उसके पिता अयोध्या प्रसाद, भाई गुलशन मिश्र, मां श्यामा देवी और फरमूद, असीम हलदर, अमर सिंह व जयप्रकाश मिश्र के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.