Prayagraj: फाफामऊ में हुई डकैती मामले में पुलिस का खुलासा, कर्ज चुकाने के लिए डाली थी डकैती
प्रयागराज के फाफामऊ में नौ नवंबर को हुई डकैती के मामले में अब पुलिस ने इसमें शामिल छह आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. दो आरोपियों की तलाश पुलिस को अभी भी है.
Prayagraj Crime: प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र के गद्दोपुर कछार में बीते नौ नवंबर को हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. फाफामऊ थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने वारदात में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सचिन कुमार, सुशील उपाध्याय, शिवा उपाध्याय, अनुपम राय,हर्ष सिंह और देवेंद्र मिश्रा शामिल हैं. हालांकि डकैती में शामिल दो अभियुक्त प्रियम और दीपक अभी भी फरार हैं. जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है.
खास बात यह है कि ये अभियुक्त पेशेवर अपराधी नहीं है, बल्कि सभी पढ़े लिखे नौजवान हैं. अलग-अलग जिलों के रहने वाले ये आरोपी प्रयागराज में किराए पर कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं तैयारी करते थे, लेकिन घर से मिलने वाले रुपयों से खर्च पूरा न पड़ने पर इन युवाओं ने डकैती की खौफनाक योजना बनाई थी. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि उनके एक दोस्त पर करीब साढ़े तीन लाख का कर्ज भी था. जिसे चुकाने के लिए इन्होंने डकैती डालने की योजना बनाई. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने डकैती में लूटा गया सामान बरामद किया है. इनके पास तीन अवैध तमंचे, कारतूस और अन्य सामान बरामद किया है.
राम कुमार पाण्डेय के घर की थी लूटपाट
दरअसल आरोपियों ने गद्दोपुर में राम कुमार पाण्डेय के घर में सो रहे लोगों से लूटपाट की थी. आरोपियों ने तमंचे के बल पर 15 हजार नगद, एक सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी पायल, एक अंगूठी, एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल और एक स्पार्क कार जबरन लूटी और फरार हो गये थे. पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि एक बुलेट भी अभियुक्त अपने साथ ले गए थे, लेकिन कुछ दूर ले जाने के बाद उसे वापस छोड़ गए थे.
गिरफ्तार आरोपियों को भेजा जा रहा है जेल
एसएसपी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. इसके साथ ही ये लोग जिन जिलों के रहने वाले हैं, वहां भी इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, जबकि फरार चल रहे दो आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही है.
सभी आरोपी हैं पढ़े लिखे
बता दें डकैती की योजना बनाने वाला और घटना स्थल की रेकी करने वाला आरोपी सचिन कुमार बीएड उत्तीर्ण है. सुशील उपाध्याय आईआईटी पास आउट है. शिवा इंटरमीडिएट पास है. वहीं अनुपम राय ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है, जबकि हर्ष सिंह इंटरमीडिएट पास है और देवेंद्र कुमार भी आईटीआई पास आउट है. सभी पढ़े लिखे युवा हैं, पर इन्होंने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए जिस तरह से पेशेवर अपराधियों की तरह डकैती की घटना को अंजाम दिया उससे पुलिस भी हैरान है. वहीं डकैती का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की हौसला अफजाई करते हुए आईजी डॉ राकेश कुमार सिंह ने पुलिस टीम को 50 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है.
सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो पर UP BJP अध्यक्ष की तीखी प्रतिक्रिया, केजरीवाल का नाम लेकर कही ये बात