Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. खुलासों की कड़ी में माफिया अतीक अहमद को लेकर एक और खुलासा हुआ है. अतीक अहमद और उसके गुर्गों ने अपनी तमाम बेनामी संपत्तियां नौकरों व दूसरे गरीबों के नाम पर कर रखी थी. जिनके नाम पर जमीन कराते थे, उन्हीं नाम वाले दूसरे लोगों के नाम पर भी कुछ संपत्तियां रखते थे. ताकि एक नाम का कोई व्यक्ति कभी संपत्ति हड़पना चाहे तो उसकी जगह दूसरे को खड़ा कर दिया जाए. इसी तरह के एक मामले का खुलासा प्रयागराज पुलिस ने किया है. 


अतीक अहमद के करीबी जावेद, कामरान, फराज व अन्य ने अपने घर के सफाई कर्मचारी श्याम के नाम पर आठ करोड़ की संपत्ति कर रखी थी. 8 करोड़ की जमीन का मालिक श्याम महज आठ हजार रुपए महीने पर काम करता था. सफाई कर्मचारी श्याम के नाम से बैंक अकाउंट भी खुलवाया गया था.  सादे चेक बुक पर पहले ही उससे दस्तखत करा लिए गए थे. पासबुक भी खुद ही रख ली गई थी. पुलिस ने इस मामले में जावेद, कामरान, फ़राज़ व अन्य के खिलाफ अतरसुइया थाने में पिछले दिनों मुकदमा दर्ज हुआ था.इस मुकदमे की विवेचना के दौरान ही यह सामने आया कि इन लोगों ने श्याम नाम के ही एक अन्य व्यक्ति के नाम भी कुछ प्रॉपर्टी कर रखी थी.  ऐसा इसलिए किया गया था ताकि श्याम कभी बदलने ना पाए.  अगर वह बदलने की कोशिश करे तो उसकी जगह दूसरे श्याम को खड़ा किया जा सके.


पहले भी कर चुका थे ऐसे कारनामे
माफिया अतीक अहमद ने इससे पहले हुब लाल नाम के तीन लोगों के नाम करोड़ों की जमीन कर रखी थी. एक हूबलाल के नाम की करोड़ों की संपत्ति पिछले साल ही पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की थी. पुलिस को अब इसी नाम के दो अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी मिली है. जिन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई, वह सभी अतीक अहमद के बेहद करीबी थे. अतीक अहमद के नाम पर अपने नौकर श्याम को भी धमकियां दिया करते थे. बेनामी संपत्तियां उसके नाम करने के बाद उसे बंधक बनाकर रखते थे.एफआईआर के मुतबिक माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और जावेद की पत्नी रेहाना में गहरी दोस्ती भी थी.


ये भी पढ़ें: Ram Navami 2024: राम नवमी को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी की गाइडलाइन, VIP दर्शन पर लगाया प्रतिबंध