Atiq Ahmed Office: प्रयागराज में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के चकिया स्थित दफ्तर में खून के निशान, खून से सना चाकू और खून के धब्बों वाला सफेद रंग का दुपट्टा मिलने से हड़ंकप मच गया है. ये खून के निशान अतीक के दफ्तर में ग्राउंड फ्लोर से सीढ़ियों पर होते हुए ऊपर तक बिखरे हैं. जिसके बाद इस दफ्तर में किसी अनहोनी के होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं अब इस मामले में पुलिस की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है. आईए आपको बताते हैं कि घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने इस पूरे मामले पर क्या कहा हैं.
अतीक अहमद के दफ्तर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि "यहां पर जगह-जगह लाल धब्बे के निशान मिले हैं. जो खून की तरह ही दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ये कहा जा सकता है कि ये खून ही है. हालांकि ये खून किसका है या कैसा खून है इसके बारे में अभी कहना मुश्किल है. ये बात जांच के बाद ही पता चलेगी की ये खून किसी इंसान का है या फिर जानवर का है."
अतीक के दफ्तर में किसका खून?
पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने पूरे घटनास्थल का मुआयना किया है. "दफ्तर में खून के निशान नीचे से लेकर ऊपर तक मिले हैं. इस मामले फॉरेंसिक जांच के एफएसएल की टीम को खबर दे गई है. कुछ ही देर में टीम भी यहां पहुंच जाएंगी, जिसके बाद इस मामले पर कुछ कहा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि बिना जांच के फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है. हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी के अतीक के दफ्तर में आने की बात को भी नहीं नकारा. उन्होंने कहा कि ये दफ्तर तीनों तरफ से खुला हुआ, ऐसे में यहां पर कोई भी आ जा सकता है."
पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को भी जानकारी दे दी गई है. वो टीम भी यहां पर पहुंच रही है. इस दफ्तर के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगले दो घंटों में इस मामले में और ज्यादा स्थिति साफ हो सकेगी.
ये भी पढ़ें- Watch: अतीक अहमद के दफ्तर में मिला खून से सना चाकू, जगह-जगह बिखरा हुआ है खून, देखें वीडियो