Atiq Ahmed Case: माफिया अतीक अहमद की कोठरी में क्या है खून का राज? फॅारेंसिक जांच में एक और बड़ा खुलासा
Atiq Ahmed News: क्या अतीक के दफ्तर में किसी की हत्या की गई, या कहानी कुछ और है. इस सवाल ने प्रयागराज पुलिस की उलझने बढ़ा दी हैं. पुलिस के मुताबिक फॉरेंसिक की रिपोर्ट आने पर कुछ कहा जा सकता है.
![Atiq Ahmed Case: माफिया अतीक अहमद की कोठरी में क्या है खून का राज? फॅारेंसिक जांच में एक और बड़ा खुलासा prayagraj police found blood stain in Atiq Ahmed office, revelation in forensic investigation Atiq Ahmed Case: माफिया अतीक अहमद की कोठरी में क्या है खून का राज? फॅारेंसिक जांच में एक और बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/dd033babb5918fc86f2347a142194a0a1682396964862369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atiq Ahmed Office: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के दफ्तर में फर्श और दीवारों पर लाल रंग के धब्बे मिले हैं, जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. माना जा रहा है कि ये लाल रंग के धब्बे इंसानी खून के हो सकते हैं. ऐसे में इन्हें लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. ये खून किसका है? क्या अतीक की हत्या के बाद उसके दफ्तर में भी किसी की हत्या की गई है या फिर यहां कोई बड़ी अनहोनी हुई है? इन सवालों में प्रयागराज पुलिस भी उलझी हुई है और पूरे मामले को सुलझाने में जुटी है.
सोमवार सुबह एक स्थानीय ने थाना खुल्लाबाद के एसएचओ को इसकी सूचना दी, जिसके वो अन्य पुलिस कर्मियों के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे दफ्तर का मुआयना किया. इस दफ्तर में जो कुछ भी दिखाई दिया वो बेहद चौंकाने वाला था. दफ्तर के ग्राउंड फ्लोर से फर्स्ट फ्लोर और सीढ़ियों पर कई जगह खून के छींटे और धब्बे दिखाई दे रहे थे. नीचे फ्लोर पर ही एक खून से सना चाकू भी पड़ा था, जिसके पास खून बिखरा हुआ था. इसके बाद ये निशाना ऊपर की ओर जा रहे हैं. सीढ़ियों पर भी खून दिखाई देता और ऊपर कमरे सोफे पर एक सफेद रंग की धोती मिली. ये धोती एकदम साफ थी लेकिन इस पर भी खून के निशान थे. खून के ये निशान किचन में भी मिले हैं.
अतीक के दफ्तर में मिला खून किसका है?
इन निशानों को देखकर ये कहा जा सकता है कि ये ज्यादा दिन पुराने नहीं है. यानी ऐसे आशंका है कि यहां जो भी कुछ हुआ है वो एक-दो दिन पहले ही हुआ है. इसके अलावा अतीक के दफ्तर में चारों तक सामान बिखरा हुआ था. जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे यहां पर कुछ ढूंढने की कोशिश की गई है. अलमारी से कपड़े बाहर बिखरे हुए हैं, चारों तरफ कागज फैले हुए हैं, किचन का सामान भी बेतरतीब ढंग से पड़ा हुआ है.
क्या अतीक के दफ्तर के अंदर किसी की हत्या की गई, या इनके पीछे की कहानी कुछ और है. इस सवाल ने प्रयागराज पुलिस की उलझने बढ़ा दी हैं. घटना की खबर मिलते ही एसीपी सत्येंद्र प्रसाद तिवारी भी पहुंचे. जिसके बाद फॉरेंसिक टीम ने यहां से सबूत इकट्ठा किए. फॉरेसिंक टीम इस बात की जांच कर रही है कि अतीक के दफ्तर में जो लाल रंग के निशान मिले हैं वो इंसानी खून है या फिर किसी जानवर का.
पुलिस के मुताबिक आज दोपहर तक फॉरेंसिक की रिपोर्ट आ जाएगी, जिसके बाद ही इस मामले पर तस्वीर और ज्यादा साफ हो सकेगी. अगर ये खून के धब्बे, इंसानी खून के निकलते हैं तो इस मामले में पुलिस की जांच का दायरा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा.
ये भी पढ़ें- UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, 112 डायल के व्हाट्सएप पर आया मैसेज, केस दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)