Atiq Ahmed News: अतीक अहमद से पूछताछ के लिए साबरमती जेल जाएगी प्रयागराज पुलिस, कोर्ट से मिली रिमांड
Prayagraj News: प्रयागराज पुलिस ने जीशान पर हुए जानलेवा हमले और जेसीबी से घर ढहाने के मामले में अदालत से अतीक अहमद की रिमांड मांगी थी, जिसके बाद जल्द ही पुलिस की टीम अतीक से पूछताछ करेगी.
Atiq Ahmed News: उमेश पाल अपहरण केस में प्रयागराज (Prayagraj) की एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) द्वारा माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद उसे साबरमती की जेल (Sabarmati Jail) में शिफ्ट कर दिया गया है. जहां वो अब एक सजायाफ्ता मुजरिम की तरह रह रहा है, अतीक की मुसीबतें अभी कम होने वाली नहीं है. पुलिस अब उस पर दर्ज दूसरे मामलों की जांच में भी तेजी ला रही है. इसी कड़ी में दिसंबर 2021 में चकिया के रहने वाले जीशान पर हुए जानलेवा हमले मामले में प्रयागराज पुलिस को कोर्ट द्वारा अतीक अहमद से पूछताछ के लिए रिमांड मिल गई है. पुलिस जल्द ही उससे पूछताछ के लिए साबरमती जेल जाएगी.
प्रयागराज पुलिस ने जीशान पर हुए जानलेवा हमले और जेसीबी से घर ढहाने के मामले में अदालत से अतीक अहमद की रिमांड मांगी थी, जिसकी इजाजत कोर्ट से मिल गई है. पुलिस की एक टीम अब जल्द ही उससे पूछताछ के लिए अहमदाबाद रवाना होगी और वहां की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से पूछताछ करेगी. इस मामले में अब तक 2 को छोड़कर सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है. इनमें अतीक अहमद और उसका गुर्गा असाद शामिल है. अतीक इन दिनों अहमदाबाद की साबरमती जेल में है, जबकि असाद फरार है.
जानें- क्या है मामला?
दरअसल चकिया का रहने वाला जीशान, अतीक के साढ़ू इमरान जई का छोटा भाई है. ये मामला दिसंबर 2021 का है, जब अतीक के गुर्गे उसके घर पर आ धमके थे और उसकी कनपटी में पिस्टल तान दी थी. इनमें अतीक का बेटा भी शामिल था. इसके बाद अतीक ने फोन पर ही पांच करोड़ की रंगदारी मांगी थी और उसे जान से मारने की धमकी दी थी. जीशान ने मना किया तो अतीक के बेटे ने गुर्गों के साथ मिलकर रायफल और पिस्टल की बट से उसकी पिटाई कर दी थी. इसके बाद जेसीबी से उसका कार्यालय और घर ढहा दिया गया.
गौरतलब है कि प्रयागराज कोर्ट से उम्रकैद की सजा मिलने के बाद अतीक अहमद अब साबरमती जेल का कैदी नंबर 17052 बन चुका है. उसे कैदियों का बिल्ला अलॉट कर दिया गया है और दो जोड़ी कैदियों वाले कपड़े भी दे दिए गए हैं. अतीक अहमद को अब से जेल में काम भी करना पड़ेगा. जिसके एवज में उसे प्रतिदिन 25 रुपये दिए जाएंगे. सजायाफ्ता होने के बाद अतीक की बैरक भी बदल दी गई है. अतीक अब सजायाफ्ता कैदियों की पक्का बैरक में रहेगा.
ये भी पढ़ें- UP Politics: पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ खुलकर सामने आईं BJP सांसद संघमित्रा मौर्य, तस्वीरें बनी गवाह