UP News: ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे अली अहमद ऊर्फ अली अतीक (Ali Atiq) को रिमांड में देने की पुलिस की मांग को मंजूर कर लिया है. वह 24 घंटे के लिए प्रयागराज (Prayagraj) के करैली थाने की पुलिस की कस्टडी में रहेगा. उसने पिछले सप्ताह ही कोर्ट में सरेंडर किया था. उसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित था. 


अली अहमद के खिलाफ करेली थाने में बीते साल प्रॉपर्टी डीलर से मारपीट करने और रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ था.  जिस असलहे से हवाई फायरिंग की गई थी उसकी बरामदगी के लिए पुलिस ने अली अहमद की रिमांड की मांग की थी.


Tiranga Yatra: 'तिरंगे का नाम लेकर दंगे का नाम जोड़ना महापाप', अखिलेश के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार


ये है पूरा मामला


दरअसल, अली अहमद के खिलाफ उसके रिश्तेदार जीशान ने ही केस दर्ज करवाया था. उसने 31 दिसंबर 2021 को करेली थाने में अली अहमद के खिलाफ पांच करोड़ की रंगदारी मांगने, मारपीट करने और गाली गलौज करने का केस दर्ज करावाया था. उसने अली अहमद पर आरोप लगाया था कि उसने अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद अपने पिता अतीक अहमद से फोन पर बात कराई थी. वह उसके घर अपने दोस्तों के साथ आया था और मारपीट भी की थी. बताया जा रहा है कि जीशान की जमीन अली अहमद की मां के नाम कराने के लिए उसे धमकाया गया था. अली अहमद की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल में भी छापेमारी की थी. अली अहमद ने अग्रिम जमानत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की थी जिसे कोर्ट ने नामंजूर कर दिया था. 


ये भी पढ़ें -


Har Ghar Tiranga: चीन तक दिखेगा भारत के 'हर घर तिरंगा' अभियान का जलवा, माणा गांव में फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज