प्रयागराज, एबीपी गंगा। संगम नगरी प्रयागराज में आज दो सगे भाइयों की खून सनी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. छोटे भाई का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है, जबकि बड़े भाई का रेलवे ट्रैक के बगल खेत में पाया गया. दोनों के पैरों की चप्पल आस -पास ही मिली है. दोनों भाइयों के शरीर पर चोट के काफी निशान भी पाए गए हैं. खेत के पास कुछ ईंटों पर भी खून के निशान मिले हैं. दोनों भाइयों की हत्या की गई है, या उन्होंने खुदकुशी की है या फिर वह हादसे का शिकार का शिकार हुए हैं, फिलहाल यह साफ़ नहीं हो सका है. मौके पर पहुंचकर तफ्तीश करने वाली पुलिस टीम ने इन तीन थ्योरियों को दरकिनार कर चौथे एंगल पर शक जताया है.


पुलिस को आशंका है कि दोनों भाइयों में आज भोर में झगड़ा हुआ. इस पर छोटे भाई ईट-पत्थरों से वार कर बड़े भाई का क़त्ल कर दिया और उसके बाद पछतावा होने पर किसी ट्रेन के आगे कूदकर अपनी भी जान दे दी. हालांकि इस थ्योरी के पीछे पुलिस के पास कोई बड़ा आधार नहीं है. इसीलिए अफसरों का कहना है कि वह इस मामले में कई एंगल पर छानबीन करेंगे. फिलहाल परिवार के लोगों की तहरीर का इंतजार है, कि क्या कहना चाहते हैं और उन्हें किस तरह का शक है. परिवार वालों ने किसी तरह की रंजिश से इंकार किया है, लेकिन दोनों भाइयों के बीच आज सुबह किसी बात पर झगडे की बात ज़रूर बताई है.


यह सनसनीखेज वारदात प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के बम्हरौली रेलवे स्टेशन के पास पंतरवा इलाके की है. इसी गांव के रहने वाले रमेश कुमार के दो बेटों पचीस साल के नीरज और अठारह साल के छोटू के शव घर से कुछ दूरी पर ही खून से लथपथ हालत में मिले. छोटे बेटे छोटू का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा था, जबकि बड़े बेटे नीरज का शव रेलवे ट्रैक के पास एक खेत में. रेलवे ट्रैक और खेत के बीच की जगह पर दोनों भाइयों की खून लगी चप्पलें व कुछ ईंटें पडी हुई थीं. पहली नज़र में मामला डबल मर्डर का नज़र आ रहा था. लेकिन परिवार वालों के बयान और शुरुआती तफ्तीश के बाद पुलिस को आशंका है कि भोर में दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हुआ. दोनों झगड़ते हुए रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गए। वहां छोटे भाई छोटू ने बड़े भाई नीरज पर ईंट पत्थरों से वार किया. नीरज की मौत होने के बाद छोटू को पछतावा हुआ होगा या तो उसने किसी ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली या फिर झगडे़ व हमले के बाद भागते वक़्त किसी ट्रेन की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गया.


बहरहाल पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा करने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया है. मामले की तफ्तीश के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गईं हैं. अफसरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की तफ्तीश के बाद ही इस मामले में किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. वैसे एक ही परिवार के दो जवान बेटों की मौत से पूरे इलाके में मातम का माहौल है.


ये भी पढ़ेंः


यूपी: मुजफ्फरनगर में युवक ने झूठ बोलकर की शादी तो पत्नी चली गई मायके, गोली मारने पहुंचा ससुराल और फिर...


अमेठी में युवती ने प्रेमी के साथ कुएं में कूदकर दी जान, एक महीने पहले हुई थी शादी