Prayagraj Police: माफिया अतीक अहमद के गैंग पर पुलिस का शिकंजा तेज, पूर्व विधायक परवेज टंकी से हुई पूछताछ
UP News: प्रयागराज पुलिस की ऑक्टोपस टीम इन दिनों माफिया अतीक अहमद गैंग पर अपना शिकंजा कसते नजर आ रही है. पुलिस ने सपा नेता और पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद उर्फ परवेज टंकी से लंबी पूछताछ की है.
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आतंक का पर्याय रह चुका माफिया अतीक अहमद का भले ही अंत हो चुका है. लेकिन उसके गुर्गे हरकतें कर रहे हैं. प्रशासन ने माफिया अतीक अहमद के गैंग के खात्मे के लिए प्रयागराज पुलिस की ऑक्टोपस टीम का गठन किया है. प्रयागराज पुलिस की ऑक्टोपस टीम ने माफिया अतीक अहमद गैंग पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार प्रयागराज पुलिस की टीम ने समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद उर्फ परवेज टंकी से लंबी पूछताछ की है.
दरअसल समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद उर्फ परवेज टंकी का नाम माफिया अतीक अहमद गैंग की लिस्ट में दर्ज है और उन पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. ऐसे में प्रयागराज पुलिस की ऑक्टोपस टीम ने हाजी परवेज अहमद से तकरीबन चार घंटे तक सवाल जवाब किए. पूछताछ के बाद पुलिस ने परवेज टंकी को छोड़ दिया.
परवेज टंकी से चली लंबी पूछताछ
बता दें कि परवेज टंकी के खिलाफ अतीक अहमद के साथ ही गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था. परवेज टंकी का नाम पहले अतीक गैंग के सदस्यों की सूची में भी रह चुका है. वहीं माफिया अतीक अहमद गैंग पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ऑक्टोपस टीम पहले भी कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. जानकारी के अनुसार अतीक अहमद और उसके गैंग के सदस्यों के साथ परवेज टंकी के कारोबारी रिश्ते रहे हैं.
अतीक का करीबी कमर हारून गिरफ्तार
ऑक्टोपस टीम ने आज ही अतीक अहमद के करीबी कमर हारून की भी गिरफ्तारी की है. यह गिरफ्तारी धूमनगंज पुलिस ने करेली इलाके से की है. कमर हारून के खिलाफ रंगदारी समेत कई मुकदमे दर्ज हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार परवेज टंकी से प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड समेत अतीक अहमद की नामी और बेनामी संपत्तियों के साथ ही करीबी लोगों से रिश्तों के बारे में भी पूछताछ की गई है.
यह भी पढ़ेंः