प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट के सख्त निर्देश के बाद संगम नगरी प्रयागराज में भी ड्रोन कैमरों से कोविड प्रोटोकॉल की निगरानी शुरू कर दी गई है. प्रयागराज में आज कई जगहों पर ड्रोन कैमरों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की मॉनिटरिंग की गई. इसके साथ ही पुलिस ने जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया और मास्क न पहनने वाले लोगों से जुर्माना वसूला.


हाईकोर्ट के सख्त रवैये के बाद प्रयागराज में पुलिस की पचास टीमें गठित कर दी गईं हैं. हर टीम में एक सब इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल हैं. इन टीमों ने दो दोनों में तकरीबन दस हज़ार लोगों से जुर्माना वसूला है.



पुलिस के एक्शन में नज़र आने के बाद प्रयागराज शहर में अब ज़्यादातर लोग मास्क पहनकर ही सड़कों पर निकल रहे हैं. एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक़ हाईकोर्ट के आदेश पर जगह जगह चेकिंग किये जाने के साथ ही ड्रोन कैमरों से भी मॉनिटरिंग की जा रही है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा.


उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 पीड़ित 30 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 2,094 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 30 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,674 हो गई है.
PM मोदी 1 दिसंबर को आगरा मेट्रो परियोजना का उद्घाटन करेंगे, सभी तैयारियां पूरी