Prayagraj News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर बीजेपी के समर्थन में चु्नाव प्रचरा करने वाली मुस्लिम महिला कार्यकर्ता और उसके परिवार के साथ मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बीजेपी की मुस्लिम महिला कार्यकर्ता सबा नाज की तहरीर पर करेली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.


करेली थाने में आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506, 452 और 354 (ख) के तहत एफआईआर दर्ज हुई है. एफआईआर के मुताबिक 22 मई की शाम सबा नाज का बेटा और बेटी घर के बाहर बैठकर लोकसभा चुनाव की बात कर रहे थे. 


पीड़िता ने बताया कि दोनों बच्चे अबकी बार भी मोदी सरकार बनने की बात कह रहे थे. तभी सामने से गुजर रहे सलीम पन्नी को यह बात नागवार गुजरी थी. जिसके बाद सलीम पन्नी ने अपनी गाड़ी रोककर पीड़िता के बेटे और बेटियों को गालियां दी. उसने कहा कि मोदी सरकार नहीं बनेगी और देख लेने की धमकी थी.


बीजेपी का समर्थन करने पर मारपीट
पीड़िता सबा नाज का आरोप है कि 22 मई की रात 12 से 1 बजे के बीच सलीम पन्नी और उसके 5-6 साथी घर पर आ धमके थे. सभी नशे में धुत थे. आरोपियों ने उसके 9 साल के नाबालिग बच्चे से जबरन दरवाजा खुलवाया और घर में घुस गए, जिसके बाद उन्होंने पीड़िता और उसकी बड़ी बेटी के साथ मारपीट की.


आरोपियों ने उसकी छोटी नाबालिग बेटी को भी नहीं बख्शा और उसके साथ भी मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिया. इस दौरान उन्होंने उसका गला दबाने की भी कोशिश की. बच्चों के शोर मचाने पर धमकी देते हुए सभी आरोपी फरार हो गए. घर से चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए. 


पीड़िता का आरोप है कि सलीम पन्नी और उसके साथी धमकी देकर चले गए. पीड़िता का आरोप है मेरे पति सुफियान अहमद और मैं बीजेपी को सपोर्ट करते हैं. सुफियान अहमद बीजेपी मुस्लिम मंच में सहसंयोजक हैं. आरोप है कि बीजेपी का समर्थन करने से नाराज सलीम पन्नी पहले भी ऐसी घटनाएं कर चुका है.


पीड़िता सबा नाज ने कहा है कि इस घटना से उनका परिवार डरा सहमा है. उन्होंने पुलिस से अपनी और परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. करेली थाना पुलिस भी इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है. 


अखिलेश यादव की रैली में ले जाने का किया वादा, पहुंचा दिया अमित शाह की सभा में! Video Viral