Umesh Pal Murder Case Update: चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में आज दूसरी चार्जशीट दाखिल हो सकती है. चार्जशीट में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बहनोई डॉक्टर एखलाक, घरेलू नौकर राकेश उर्फ लाला, ड्राइवर कैश अहमद और वकील खान सौलत हनीफ का नाम भी हो सकता है. एक अन्य घरेलू नौकर शाहरुख के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल हो सकती है. पुलिस प्रयागराज (Prayagraj Police) की स्पेशल एससी एसटी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी. 26 मई को दाखिल की गई पहली चार्जशीट में साजिशकर्ता सदाकत खान का नाम था.


प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और 2 सरकारी गनरों की गोली और बम बरसाकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल की पत्नी जयापाल ने 25 फरवरी को मामले में एफआईआर दर्ज करायी थी. दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अतीक अहमद, भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, सहयोगियों गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. सूत्रों के मुताबिक अतीक अहमद के आदेश पर बरेली जेल में उमेश पाल की हत्या का प्लान बना था. 11 फरवरी को बरेली जेल में असद की अशरफ से करीब 2 घंटा 10 मिनट तक मुलाकात हुई थी.


विधायक राजू पाल हत्याकांड का था गवाह
सुबह 11 बजे असद, अशरफ का साला सद्दाम, लल्ला गद्दी, शूटर विजय उर्फ उस्मान चौधरी, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मिलने पहुंचे थे. मुलाकात जेल के अधिकारियों की साठगांठ से हुई थी. 13 दिन बाद उमेश पाल की हत्या कर दी गई. उमेश पाल हत्याकांड पर राजस्थान के बूंदी में प्रतिक्रिया देते हुए माफिया अतीक अहमद ने अनभिज्ञता जताई थी. विधायक राजू पाल हत्याकांड के इकलौते चश्मदीद गवाह उमेश पाल को सुनवाई से वापसी में मार डाला गया था. उमेश पाल हत्यारकांड की साजिश के तार इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी से भी जुड़ने की बात सामने आई थी. कहा गया था कि मुस्लिम हॉस्टल के कमरा नंबर- 36 में हत्या की साजिश रची गई. 


Abbas Ansari News: अब्‍बास अंसारी की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- 'अपराध गंभीर, जमानत के हकदार नहीं'