Prayagraj News: प्रयागराज के हनुमान मंदिर में कथित तौर पर नमाज पढ़ने का दावा, अब पुलिस ने किया ये खुलासा
प्रयागराज (Prayagraj) के हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) में युवक के कथित तौर पर नमाज पढ़ने का दावा करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ है.
UP News: प्रयागराज (Prayagraj) के हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) में युवक के कथित तौर पर नमाज पढ़ने का दावा करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. वायरल वीडियो सिविल लाइंस (Civil Lines) स्थित हनुमत निकेतन (Hanumat Niketan) में रविवार देर शाम का है. वीडियो में दाढ़ी रखे हुए एक युवक पीठ पर गमछा लपेटे हुए हाथों को कान तक ले जाते और फिर सजदा करते हुए देखा जा रहा है.
वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि वह मंदिर के गर्भ गृह के हॉल में नमाज पढ़ रहा है. मंदिर के पुजारी और तमाम दर्शनार्थियों ने भी युवक की इस हरकत को देखा था और उसकी पुष्टि की है. वीडियो देखकर यह लग रहा है कि जैसे युवक नमाज पढ़ रहा है. किसी ने युवक का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया है.
हिरासत में लिया गया युवक
युवक की रविवार देर शाम इस हरकत के बाद लोगों ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भाग गया. नमाज पढ़ने जैसी हरकत करने वाला युवक सुबह 10 बजे के करीब फिर मंदिर पहुंचा. हालांकि मंदिर पहुंचते ही पुजारियों और दूसरे लोगों ने उसे पकड़ लिया. पकड़े गए युवक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है.
शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस का दावा है कि युवक नमाज नहीं पढ़ रहा था. युवक का नाम वैभव त्रिपाठी है. वह मूल रूप से मथुरा जिले का रहने वाला है और प्रयागराज के कर्नलगंज इलाके में रहकर पढ़ाई करता है. युवक के पास से आधार कार्ड और कुछ अन्य दस्तावेज भी मिले हैं. जिसके आधार पर उसके बताए गए नाम वैभव त्रिपाठी की पुष्टि हो रही है.
युवक ने कही ये बात
युवक का कहना था कि वह इसी अंदाज में मंदिर में पूजा-अर्चना करता है. उसका नमाज पढ़ने जैसा दिखाने का कोई इरादा नहीं था. अगर इसके बावजूद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वह इसके लिए मांफी चाहता है. युवक के दावे के बावजूद प्रयागराज पुलिस हिरासत में उससे पूछताछ कर रही है. अफसरों का दावा है कि तफ्तीश में अगर युवक की गलती पाई जाती है या कोई लिखित शिकायत करता है तो उचित कार्रवाई भी की जाएगी. वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सुर्खियों में है और चर्चा का सबब बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-