Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन के लिए पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने शनिवार (13 जनवरी) अनूठी पहल की. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और दूसरे पुलिस अफसरों ने पुलिस लाइंस सभागार में छात्रों के साथ संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम के जरिए पुलिस अफसरों ने जहां छात्रों को सफलता हासिल करने के टिप्स दिए, वहीं उनका मनोबल बढ़ाने का भी काम किया.


अफसरों ने प्रतियोगी छात्रों को एकाग्र होकर बेहतर प्लानिंग और टाइम मैनेजमेंट के जरिए कामयाबी पाने का गुरुमंत्र दिया. इसके अलावा उन्हें तनावमुक्त रहते हुए अपने लक्ष्य पर फोकस करने की नसीहत दी. पुलिस कमिश्नर समेत दूसरे पुलिस अफसरों ने प्रतियोगी छात्रों के सवालों के जवाब देते हुए उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया. अफसरों ने छात्रों के साथ अपने अनुभव भी साझा किए और उन्हें बताया कि लक्ष्य तक पहुंचने में कई तरह की बाधाएं भी आती हैं, लेकिन किसी भी स्तर पर हताश और निराश होकर लक्ष्य के लिए अडिग रहने वाले को ही कामयाबी मिलती है. 


मिले अनुभव और टिप्स से छात्र खुश
अफसरों ने छात्रों का न सिर्फ मार्गदर्शन कर उनकी हौसला अफजाई की, बल्कि मित्र पुलिस की सोशल पुलिसिंग की परिकल्पना को भी साकार किया. पुलिस अफसरों के अनुभव और टिप्स पाकर प्रतियोगी छात्र काफी खुश नजर आए और उन्होंने पुलिस कमिश्नर से अनुरोध किया कि इस तरह का संवाद कार्यक्रम आगे भी जारी रहना चाहिए. छात्रों के साथ सवाल जवाब में पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के साथ ही डीसीपी दीपक भूकर, श्रद्धा पांडेय, अभिनव त्यागी, अनंत, एसीपी श्वेताभ पांडेय और पुष्कर वर्मा भी शामिल रहे. 


'अपने अंदर की विशेषता जानें छात्र'
इस मौके पर पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि हर छात्र के अंदर कुछ न कुछ विशेषता जरूर होती है और उनकी कुछ कमजोरी भी होती हैं, जिसे जानने की जरूरत हर छात्रों को है. जब छात्र ये जान लेंगे कि उनके अंदर क्या विशेषता है और क्या कमी तो उनकी पढ़ाई की राह आसान हो जाएगी. उनके मुताबिक, सभी छात्रों को अपनी रुचि के अनुसार क्षेत्र चुनना चाहिए क्योंकि आपकी जिस क्षेत्र में रुचि होगी, उसी क्षेत्र में आप कार्य करने जाएंगे तो सफलता मिलने की उम्मीद ज्यादा रहती है.


'टाइम मैनेजमेंट से मिलेगी सफलता'
डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने छात्रों को बताया कि समय का खास ध्यान रखना चाहिए क्योंकि अब परीक्षा में ज्यादा समय नहीं मिलता है. इसलिए परीक्षा देने के साथ ही परीक्षा के दौरान मिलने वाले टाइम को भी मैनेज करके सफलता हासिल की जा सकती है.


Ram Mandir Inauguration: लालकृष्ण आडवाणी ने याद दिलाया सोमनाथ से अयोध्या तक सफर, इस घटना पर जताया दुख