Atiq Ahmed: माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार जीशान अहमद और अल्फैज अहमद पर 20 लाख की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ है. पीड़ित श्रीकांत प्रधान ने जीशान अहमद और अल्फैज अहमद समेत 20 अन्य अज्ञात के खिलाफ इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 115(2), 352, 308, 304(1) और 191 के तहत आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. 


श्रीकांत प्रधान के मुताबिक वह कटहुला गौसपुर में अपनी जमीन पर मकान का निर्माण कर रहा है. वह ईट, सीमेंट, सरिया व समरसेबुल का बोर कराने के लिए एक लाख रुपए के साथ अपने प्लॉट पर मौजूद था. आरोप है कि 10 सितंबर की शाम 5 बजे जीशान अहमद व अल्फैज अहमद साथियों के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान जीशान अहमद और अल्फैज अहमद ने तमंचा सटाकर गालियां दी. 


20 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि जीशान अहमद व अल्फैज अहमद ने जबरन उनसे एक लाख रुपये और कोर्ट से संबंधित कुछ कागजात छीन लिए. उन्होंने धमकी दी कि अगर उन्हें 20 लाख रुपये की रंगदारी नहीं दी गई तो वो मकान का निर्माण नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही रंगदारी न देने पर जान से मारने की भी धमकी दी.जीशान अहमद और अल्फैज अहमद ने यह भी कहा कि वो अतीक अहमद के रिश्तेदार हैं.


पीड़ित श्रीकांत प्रधान का कहना है कि उसके साथ मारपीट की गई. धमकी के बाद से वो बहुत डरे हुए हैं. घटना का वीडियो बनने पर दबंगों ने मोबाइल छीन कर फोटो और डाटा डिलीट कर दिया. पीड़ित ने एफआईआर में कहा गया है कि जीशान अहमद और अल्फ़ैज़ अहमद का पिता नसीम अहमद उर्फ नस्सन अतीक अहमद के गैंग आईएस 227 का फाउंडर मेंबर था. 


इस मामले में जीशान अहमद और अल्फैज अहमद के साथ 20 अज्ञात के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है. पीड़ित श्रीकांत प्रधान ने अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. 


BJP विधायक के पर्चे छीनने पर भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर ने कसा तंज, कहा- 'अधिकारी मुंह देखते रह गए…'