Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के गुर्गों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. प्रयागराज (Prayagraj) पुलिस ने अतीक के गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. करेली थाना पुलिस ने अतीक के गुर्गों कम्मो और जाबिर समेत 11 लोगों के खिलाफ दर्ज नामजद एफआईआर दर्ज की है. इन सभी पर अवैध तरीके से प्रॉपर्टी हड़पने और धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.
इस मामले में एनुद्दीनपुर करेली के अधिवक्ता मोहम्मद उमर खान ने करेली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि अतीक के गुर्गों कम्मो और जाबिर समेत कई लोगों ने फर्जी व कूट रचित तरीके से दस्तावेज तैयार कर उनकी जमीन हड़पने की साजिश रची थी. शिकायत के मुताबिक अतीक के गुर्गों ने जमीन हड़पने के लिए पहले फर्जी कागजात तैयार किए और फिर धमकी देकर कहा कि आधी जमीन लेकर आधी जमीन उनके लिए छोड़ दें.
अतीक अहमद के गुर्गों पर कसा शिकंजा
पुलिस ने इस एफआईआर में आरोपी कम्मो, जाबिर, बेलाल, बदलू कमर, अब्दुल हसीब खां, सादमान, नूर हमजा, आफाक, फरहत शाहीन, खुर्शीद और शमशेर के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की है. इसके साथ ही अन्य परिजनों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने अब इस मामले में शिकायत दर्ज करने बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल जाबिर और कम्मो अतीक अहमद के करीबी रहे हैं. पहले वो अतीक अहमद के काले कारनामों में उसके साथ काम किया करते थे. इन पर जमीन हड़पने, धमकी और मारपीट जैसे कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.
जहां एक तरफ पुलिस अतीक के करीबियों पर शिकंजा कसने में लगी है वहीं उसकी पत्नी पर को भी लगातार तलाश करने की कोशिश की जा रही है. उमेश पाल की हत्या के बाद से ही शाइस्ता फरार है, काफी कोशिशों के बावजूद पुलिस उसे अब तक पकड़ नहीं पाई है. उसपर 50 हजार का इनाम है. पुलिस ने शाइस्ता के खिलाफ लिखी एफआईआर में माफिया घोषित किया है इसके साथ ही उसकी हिस्ट्रीशीट भी तैयारी की गई है.
ये भी पढ़ें- Watch: वोटिंग के दौरान BJP विधायक और BSP नेता के बीच झड़प, MLA बोले- डलवाए जा रहे फर्जी वोट