पहले रस्सी से दबाया गला फिर चेहरे को ईंट से कुचला, प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को मार डाला
Prayagraj Crime News: प्रयागराज में एक व्यक्ति की हत्या के 12 घंटे अंदर ही पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या के मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी और अन्य एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
Prayagraj Murder News: संगम नगरी प्रयागराज की पुलिस ने नैनी इलाके में हुई हत्या की सनसनीखेज वारदात का न सिर्फ बारह घंटे में ही वर्कआउट कर लिया है, बल्कि वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस ने मजदूर हरिश्चंद्र की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी को प्रेमी और मददगार के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. पुलिस का दावा है कि पत्नी ममता ने ही प्रेमी अमित कुमार पटेल और मददगार आशीष के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. पहले रस्सी से गला दबाकर हत्या की गई और फिर शव को खाली प्लाट पर फेंक कर चेहरे को ईंट से कुचल दिया गया.
पुलिस के मुताबिक यूपी के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हरिश्चंद्र की शादी तकरीबन 10 साल पहले प्रयागराज की ममता के साथ हुई थी. शादी के बाद हरिश्चंद्र प्रयागराज में ही रहने लगा था. बताया जाता है कि पत्नी ममता से आए दिन उसका विवाद होता रहता था. इस बीच ममता की दोस्ती अमित कुमार पटेल नाम के शख्स के साथ हो गई थी. अमित अक्सर ममता के घर आता जाता था.
हत्या के बाद चेहरे को ईंट पत्थरों से कुचला
शुक्रवार को देर रात हरिश्चंद्र लेटा हुआ था तो पत्नी ममता और उसके प्रेमी अमित और आशीष नाम के एक अन्य शख्स ने रस्सी से गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. अमित और आशीष इसके बाद शव को मोटरसाइकिल पर रखकर ठिकाने लगाने के इरादे से निकले. करीब आधा किलोमीटर दूर एक खाली प्लॉट में शव को फेंक दिया और चेहरे को ईंट पत्थरों से कुचल दिया, ताकि उसकी आसानी से शिनाख्त न हो सके.
पुलिस को गुमराह करना चाहती थी पत्नी
शव को ठिकाने लगाने के बाद पत्नी ममता ने अपने भाई को फोन पर जानकारी दी कि उसका पति हरिश्चंद्र किसी मुश्किल में फंसा हुआ है. हरिश्चंद्र ने फोन पर बताया है कि कुछ लोग उसे उठाकर लाए हैं और उसकी हत्या करना चाहते हैं. वह परिवार वालों और पुलिस को गुमराह करना चाहती थी. ममता की साजिश से अंजान भाई ने फौरन पुलिस को खबर कर दी. डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय के निर्देश पर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए हरिश्चंद्र के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया तो उसके शव की लोकेशन ट्रेस हो गई. पुलिस ने हरिश्चंद्र के शव को कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
पुलिस की पूछताछ में पत्नी ने उगला सच
इस मामले में पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू की तो पत्नी ममता की बातों से कुछ शक हुआ. पूछताछ के बाद पत्नी ममता ने वारदात की सही जानकारी पुलिस को दे दी. ममता ने पुलिस को बताया कि पति हरिश्चंद्र अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. उससे छुटकारा पाने और प्रेमी अमित पटेल के साथ रहने के इरादे से ही उन लोगों ने पहले हत्या की और उसके बाद शव को ठिकाने लगा दिया.
डीसीपी यमुनानगर आईपीएस अफसर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय के मुताबिक इस वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई ईंट- रस्सी और मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, अवैध कारतूस और असलहा बरामद