RRB-NTPC News: प्रयागराज पुलिस ने कहा- चुनावी फायदे के लिए विपक्षी पार्टियों के लोगों ने हिंसा कराई, हॉस्टल में छापेमारी पर क्या कहा?
एसएसपी ने कहा, ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है. उसका सबूत हाथ आने पर सियासी पार्टियों के पदाधिकारियों और दूसरे नेताओं के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
RRB-NTPC News: रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर छात्रों के प्रदर्शन का मामला और उसके बाद पुलिस बर्बरता का मामले में प्रयागराज पुलिस ने राजनीतिक साजिश की आशंका जताई है. एसएसपी अजय कुमार ने कहा, अब तक की जांच में राजनीतिक साजिश होने की बात सामने आई है. चुनावी फायदे के लिए विपक्षी पार्टियों के कुछ लोगों ने छात्रों की आड़ में हिंसा कराई है. ट्रेन रोककर 1000 से ज्यादा लोगों ने ट्रैक को जाम कर दिया था. ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है. उसका सबूत हाथ आने पर सियासी पार्टियों के पदाधिकारियों और दूसरे नेताओं के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
जानकारी चुनाव आयोग को दी जाएगी-एसएसपी
एसएसपी ने कहा, इन सब की गिरफ्तारी भी की जाएगी, वहीं इस पूरे मामले की जानकारी चुनाव आयोग को भी दी जाएगी. एसएसपी अजय कुमार का दावा है कि, मामले में फरार चल रहा नामजद आरोपी एक पार्टी विशेष से जुड़ा हुआ है. राजेश सचान नाम के युवक ने ही सोशल मीडिया के जरिए एक हजार से ज्यादा छात्रों को इकट्ठा किया था. छात्रों की भीड़ में तमाम अराजक तत्व भी घुस आए गए थे, इन लोगों की साजिश ट्रेन जलाने की थी.
1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज-एसएसपी
एसएसपी ने कहा, बिहार की तर्ज पर यहां भी ट्रेन जलाने की साजिश की गई थी. इस मामले में तीन नामजद समेत 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. 13 मुकदमा गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया है. दो नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पहचान कर आगे और लोगों की गिरफ्तारी भी होगी. छात्रों की पिटाई और उनके कमरों में तोड़फोड़ करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित गया है. आगे की जांच के बाद और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच 11 सदस्ययीय एसआईटी करेगी.
हॉस्टल में इस वजह से छापेमारी
एसएसपी ने कहा, गजेटेड ऑफिसर्स की टीम पूरे मामले की जांच करेगी. आगे की कार्रवाई जांच के बाद ही की जाएगी. एसएसपी ने माना कि इस पूरे मामले में इंटेलिजेंस का फेल्योर था. खुफिया तंत्र ने सही समय पर सूचना नहीं पाई थी. उनके मुताबिक छात्रों की भीड़ में तमाम अराजक तत्व घुस आए गए थे. 2 दिनों में पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. हॉस्टल में पुलिस के घुसने पर एसएसपी ने कहा कि हंगामा करने वाले अराजक तत्व छात्रों के हॉस्टल में घुस गए थे इस वजह से वहां छापेमारी की गई.
ये भी पढ़ें: