8 करोड़ की जिस अमेरिकन कार की सवारी करता था बाहुबली अतीक, उसे जब्त करने की तैयारी में है पुलिस
अतीक के बारे में मशहूर है कि उसे अत्याधुनिक असलहों और लग्जरी गाड़ियों का जबरदस्त शौक है. अब पुलिस की नजर अतीक की बेशकीमती लग्जरी गाड़ियों पर है.
प्रयागराज, मोहम्मद मोईन: योगीराज में माफिया घोषित किए गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की प्रॉपर्टीज और कंपनीयों पर शिकंजा कसने की कवायद शुरू करने के बाद सरकारी अमले की नजर अब उसकी बेशकीमती लग्जरी गाड़ियों पर है. इन गाड़ियों को अतीक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत की जा रही कार्रवाई में जब्त किए जाने की तैयारी है.
लग्जरी गाड़ियों का शौक बाहुबली अतीक के बारे में कहा जाता है कि उसे लग्जरी गाड़ियों की सवारी और उन्हें अपने काफिले में शामिल कराना काफी पसंद है. अतीक के पास लैंड क्रूजर, मर्सिडीज और एसयूवी गाड़ियों के साथ ही तकरीबन आठ करोड़ रूपये की कीमत वाली अमेरिकन कंपनी की वो हमर कार भी है, जिसका प्रदर्शन उसने 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान कानपुर में किया था. बिना नंबर की ये कार उस वक्त हफ्तों चर्चा का सबब बनी रही थी.
आसान नहीं होगी कार्रवाई हालांकि, सरकारी अमले के लिए अतीक की लग्जरी गाड़ियों को जब्त करना उतना आसान नहीं होगा, क्योंकि शातिर दिमाग बाहुबली ने एकाध को छोड़कर किसी भी महंगी गाड़ी को अपने या परिवार के नाम नहीं खरीदा था. यानी किसी का भी मन ललचाने वाली ये लग्जरी गाड़ियां सरकारी रिकॉर्ड में अतीक या उसके परिवार की हैं ही नहीं. फिर भी प्रयागराज पुलिस के अफसरों का दावा है कि अगर कुछ गाड़ियों की पहचान हो जाती है और वो अतीक या उसके परिवार की नहीं निकलतीं तो भी उन्हें खरीदने वाले से अतीक के रिश्ते तलाशे जाएंगे और साथ ही इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि महंगी गाड़ियां खरीदने का आर्थिक स्रोत क्या है.
सड़कों पर किया शौक को प्रदर्शित दरअसल रॉबिनहुड इमेज का दिखावा करने वाले अतीक के बारे में मशहूर है कि उसे अत्याधुनिक असलहों और लग्जरी गाड़ियों का जबरदस्त शौक है. अपने इस शौक को वह अक्सर ही सड़कों पर प्रदर्शित भी करता रहा है. देश में लॉन्च होने वाली महंगी लग्जरी गाड़ियां अक्सर अतीक के काफिले में देखी जाती रही हैं. कई बार वो बेशकीमती गाड़ियों की सवारी करता नजर आता था तो अक्सर खुद ही ड्राइविंग सीट पर भी दिखाई दिया है.
अतीक के नाम पर हैं पांच गाड़ियां हालंकि, अतीक के नाम पर सिर्फ पांच वाहन ही हैं. इनमे 1991 मॉडल की टोयोटा कंपनी की लैंड क्रूजर, 1990 मॉडल की मारुति जिप्सी, 93 मॉडल की महिंद्रा जीप, 93 मॉडल की ही पीजेओ जीप और 2012 मॉडल की 25 लाख कीमत की पजेरो कार है. अतीक की इन पांचों गाड़ियों की कीमत करीब 33 लाख है. परिवार की बात करें तो अतीक के छोटे भाई पूर्व विधायक अशरफ के नाम चार गाड़ियां हैं. इनमें एक बोलेरो कार, टोयोटा की एक गाड़ी, एक मारुति जिप्सी और एक मोटर साइकिल है.
नंबर के फेर में नहीं पड़ा अतीक कई माफियाओं और बाहुबलियों को एक ही नंबर की गाड़ियां रखने का शौक है, लेकिन अतीक ने मुसीबत का सबब बनने वाले इस शौक को कभी नहीं पाला. अतीक को इस बात का एहसास रहता है कि अपने कारनामों के चलते वो कभी भी कानूनी शिकंजे में कस सकता है. ऐसे में एक ही खास नंबर की गाड़ियां आसानी से पहचान ली जाएंगी, इसलिए वो नंबरों के फेर में कभी नहीं पड़ता. ये अलग बात है कि खास मौकों पर वो एक ही कंपनी और एक ही रंग की तीन चार गाड़ियां इस्तेमाल करता रहता है. इसकी नजीर 2004 के फूलपुर लोकसभा चुनाव, 2014 के श्रावस्ती लोकसभा के चुनाव और यूपी के पिछले विधानसभा चुनाव में कानपुर से टिकट मिलने के बाद देखने को मिली थी. हालांकि, चुनाव प्रचार के दौरान उसके काफिले में कभी भी तीन से ज्यादा गाड़ियां नहीं होती हैं.
पुलिस को खास गाड़ी की है तलाश माफिया और बाहुबली अतीक की कुछ इस्तेमाल की जाने वाली कुछ गाड़ियों को पुलिस बरसों पहले ही सीज कर चुकी है. हालांकि, इनमे से ज्यादातर थानों के कबाड़ में पडी हैं. जिन गाड़ियों को सीज किया गया है, उनके मालिकों ने उन्हें कभी छुड़ाने की कोई खास कोशिश भी नहीं की. जेल से बाहर रहने पर अतीक लग्जरी गाड़ियों की सवारी करने के साथ ही कई बार घुड़सवारी करते या बुलेट चलाते हुए भी देखा गया था. पुलिस इस बार अतीक की जिन लग्जरी गाड़ियों के बारे में छानबीन कर रही है, उनमे उसकी सबसे ज्यादा दिलचस्पी अमेरिकी कंपनी की उस हमर कार को लेकर है, जिस पर साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कानपुर से समाजवादी पार्टी का टिकट मिलने के बाद अतीक सवार होकर शक्ति प्रदर्शन करने निकला था. उस वक्त उस कार पर कोई नंबर नहीं था. वो कार बाद में अतीक या उसके परिवार में दोबारा देखी भी नहीं गई.
पुलिस करेगी पूरी छानबीन प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित भी मानते हैं कि लग्जरी गाड़ियां अतीक या उसके परिवार के नाम नहीं होने से उन पर कार्रवाई करना थोड़ा मुश्किल है. हालांकि, उनका दावा है कि पुराने गोटोग्राफ्स और दूसरे माध्यमों से कुछ संदिग्ध नंबरों के बारे में आरटीओ आफिस से छानबीन कराई जा रही है. ये गाड़ियां जिन लोगों के नाम पर होंगी, उनके अतीक से रिश्ते की छानबीन होगी. उनसे इस बात की पूछताछ की जाएगी कि इतनी महंगी गाड़ी खरीदने का उनका आर्थिक स्रोत क्या है. अगर गाड़ी अतीक की बेनामी सपत्ति लगेगी तो उसे न सिर्फ जब्त किया जाएगा, बल्कि गाड़ी मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: