Atiq Ahmad Shot Dead: प्रयागराज (Prayagraj) में रविवार की सुबह अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ (Ashraf Ahmed) की हत्याकांड के बाद पुलिस (UP Police) टीम पर हमला किया गया है. जिले के चकिया इलाके में पुलिस की टीम पर रविवार की सुबह पथराव किया गया है. जिले के इसी इलाके में माफिया अतीक अहमद का घर है. हालांकि हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है.


अतीक अहमद की हत्या के बाद प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. इस दौरान जिले में भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. हालांकि रविवार की सुबह जिले के चकिया इलाके में अतीक अहमद के घर के पास पुलिस टीम पर हमला हुआ है. यहां पुलिस टीम पर गुस्साए लोगों ने रविवार की सुबह पथराव किया है. हालांकि अब इलाके में पुलिस का पहरा और बढ़ा दिया गया है. वहीं दूसरी ओर उमेश पाल के घर के बाहर भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.


Atiq Ahmed Murder Case: अतीक की हत्या में शामिल लवलेश को नशे की लत, परिवार से नहीं था मतलब, पिता ने किया खुलासा


पूछताछ जारी
वहीं पुलिस लाइन में तीनों हमलावरों से लगातार पूछताछ जारी है. पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में तीनों से पूछताछ हो रही है. सूत्रों की मानें तो तीनों ही हमलावरों के बयान में विरोधाभास है. जबकि दूसरी ओर जिले के कई इलाकों में देर रात से ही लगातार छापेमारी चल रही है. वहीं आशंका जताई जा रही है कि उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी और अतीक अहमद की पत्नी भी दिन में सरेंडर कर सकती है.


बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या शनिवार देर रात को गोली मारकर कर दी गई थी. ये हत्या उस वक्त हुई जब पुलिस दोनों को यहां एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी. गोलीबारी की घटना रात करीब 10 बजे की है जो कैमरे में दर्ज हो गई क्योंकि मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाते समय मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे.