Coronavirus: सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रयागराज में पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, कीमतों पर है विशेष ध्यान
प्रयागराज में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने और भीड़ इकठ्ठा होने से रोकने के लिए सब्जी मार्केटों में अब पुलिस की तैनाती कर दी गई है। पुलिसकर्मी ग्राहकों व दुकानदारों को लगातार जागरूक भी कर रहे हैं।
प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। आम दिनों में लोगों की सुरक्षा के लिए सड़कों पर मुस्तैद रहने वाली यूपी पुलिस अब सड़कों पर निकलने वालों को संक्रमण से बचाने के लिए सब्जी मंडियों में ड्यूटी देती हुई भी दिख रही है। प्रयागराज की सभी सब्जी मार्केट में बड़ी संख्या में पुलिस वालों की ड्यूटी लगाई गई है।
ये पुलिस कर्मी न सिर्फ लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने की हिदायत दे रहे हैं, बल्कि दुकानदारों को ओवर रेटिंग करने से भी रोक रहे हैं। पुलिस ने सभी दुकानों और ठेलों पर रेट लिस्ट भी लगवा दी है। फल व सब्जी मार्केट में ड्यूटी पर लगाए गए पुलिसकर्मी ग्राहकों व दुकानदारों को लगातार जागरूक भी कर रहे हैं। लोगों को सेनिटाइजर व मास्क के इस्तेमाल की नसीहत दे रही है।
पुलिस की मौजूदगी के चलते पिछले कई दिनों से दिख रही अव्यवस्था व भीड़ भी अब सब्जी मार्केट से गायब हो गई है। पुलिस के लोग इन जगहों पर बदली हुई भूमिका में नजर आ रहे हैं। वह लोगों को जरूरी हिदायत दे रहे हैं। भीड़ इकट्ठी होने से रोक रहे हैं। ओवर रेटिंग नहीं होने दे रहे हैं तो साथ ही परेशान लोगों के लिए गाइड का भी काम कर रहे हैं। लोगों को पुलिस का यह बदला हुआ रूप काफी पसंद आ रहा है।
गौरलतब है कि सरकार ने लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए लॉकडाउन कर रखा है। लॉकडाउन की वजह से घरों में रह रहे लोग तो सुरक्षित हैं, लेकिन इस दौरान सब्जी, दूध, दवा व किराने की दूकान पर भीड़ के चलते लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा था। इन जगहों सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने और यहां भीड़ इकठ्ठा होने से रोकने के लिए सब्जी मार्केटों में अब पुलिस की तैनाती कर दी गई है।