माफिया अतीक अहमद की एक और बेनामी संपत्ति होगी कुर्क, एक्शन की तैयारी में जुटी प्रयागराज पुलिस
Prayagraj News: प्रयागराज पुलिस को अतीक अहमद की एक और बेनामी संपत्ति का पता चला है. उसने रीबन आठ करोड़ की इस संपत्ति को अपनी पत्नी शाइस्ता परवीन की सहेली के घरेलू नौकर के नाम कर रखी थी.
Prayagraj Atiq Ahmad News: माफिया अतीक अहमद भले ही सोलह महीने पहले मौत के घाट उतारा जा चुका हो, लेकिन उसके मरने के बाद भी उसकी बेनामी संपत्तियां सामने आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रयागराज पुलिस को अतीक अहमद की एक और बेनामी संपत्ति का पता चला है. अतीक अहमद ने तकरीबन आठ करोड़ की इस संपत्ति को अपनी पत्नी शाइस्ता परवीन की सहेली के घरेलू नौकर के नाम कर रखी थी.
प्रयागराज पुलिस अब इस बेनामी संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी में है. गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत इस संपत्ति को कुर्क करने के लिए पुलिस कमिश्नर की कोर्ट से अनुमति मांगी गई है. कोर्ट से मंजूरी मिलते ही पुलिस इसे कुर्क कर लेगी. अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके करीबी इस बेनामी संपत्ति को नौकर के मार्फत बेचने की तैयारी में थे.
अतीक अहमद की एक और बेनामी संपत्ति का चला पता
माफिया अतीक अहमद की यह बेनामी संपत्ति करछना तहसील के मीरखपुर उपहार में है. प्रयागराज के डीसीपी सिटी दीपक भूकर के मुताबिक इसकी अनुमानित बाजारू कीमत तकरीबन आठ करोड़ रुपए है. अतीक अहमद के परिवार ने इस जमीन को माफिया की पत्नी शाइस्ता की सहेली रेहाना के घरेलू नौकर श्याम सरोज के नाम पर रजिस्ट्री कराई थी. रेहाना का पति जावेद भी अतीक अहमद से जुड़ा हुआ था. दोनों के बीच कारोबारी रिश्ते भी थे.
नौकर के नाम करा रखी थी प्रॉपर्टी
श्याम सरोज रेहाना के घर पर महज आठ हजार रुपये महीने की तनख्वाह पर घरेलू नौकर के तौर पर काम करता था. उसके नाम पर बैंक अकाउंट भी खोला गया था. अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों की जांच के दौरान पुलिस को नौकर के नाम की इस प्रॉपर्टी के बारे में पता चला. जांच की गई तो कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई. जांच में पता चला कि रेहाना का पति जावेद और उसके साथी कामरान, फराज और शुक्ला ने अतीक की हत्या के बाद इस प्रॉपर्टी को बेचने के लिए कुछ लोगों से संपर्क किया था. नौकर श्याम कहीं राज न खोल दे और बदल न जाए, इसके लिए उसे घर में ही बंद करके रखा जाता था. उसके साथ मारपीट की जाती थी और जान से मारने की धमकी दी जाती थी.
चार माह पहले ही मुकदमा हुआ था दर्ज
इस मामले में कुछ महीने पहले ही शहर के अतरसुइया पुलिस स्टेशन में चारों आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था. डीसीपी सिटी दीपक भूकर के मुताबिक माफिया की बेनामी संपत्तियों के बारे में लगातार जानकारी मिल रही है और उस पर कार्रवाई भी की जा रही है. इस मामले में भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: मिर्च वाला स्प्रे उड़ाया और तमंचा लहराया, हरिद्वार में ज्वेलरी शॉप में दिन दहाड़े करोड़ों की डकैती