प्रयागराज: दिलीप मिश्र की संपत्तियां भी होंगी जब्त, नंद गोपाल नंदी पर हमले का है आरोप
माफिया मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद पर कार्रवाई के साथ-साथ अब दिलीप मिश्र की सम्पत्तियों को जब्त किए जाने का आदेश दे दिया है. दिलीप पर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर हमला कराने का आरोप है.
प्रयागराज, मोहम्मद मोईन: पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के बाद अब संगम नगरी प्रयागराज के दूसरे माफियाओं पर भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है. योगी सरकार के मौजूदा कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर 10 साल पहले रिमोट बम से हमला कराने के आरोपी समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्र की संपत्तियां भी जब्त की जाएंगी.
माफिया लिस्ट में दिलीप मिश्र का नाम एसटीएफ की माफिया लिस्ट में दिलीप मिश्र का भी नाम है. पुलिस की सिफारिश पर प्रयागराज के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने दिलीप मिश्र की 12 सम्पत्तियों को जब्त किए जाने का आदेश दे दिया है. दिलीप मिश्र की जिन 12 सम्पत्तियों को जब्त किया जाएगा, उनमें घर, कॉलेज सहित कई प्रॉपर्टी के अलावा 100 बीघे के करीब जमीन को भी जब्त किया जाना है.
करोड़ों में हैं सम्पत्तियां डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने जब्तीकरण का आदेश पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर गैंगेस्टर एक्ट 14 (1) के तहत जारी किया है. 18 सितंबर तक दिलीप मिश्र की 12 संपत्तियों को कुर्क करके जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजनी होगी. बताया जाता है की जिन सम्पत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी हुआ है उसकी कीमत करोड़ों में है. आरोप है की इन संपत्तियों को दिलीप मिश्र ने अपने प्रभाव और रसूख के दम पर अवैध तरीके से बनाया है.
यह भी पढ़ें: