Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब बच्चों और उनके परिवार वालों के लिए इस बार की दीपावली बेहद खास होने वाली है. झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले इन बच्चों की दीपावली इस बार लखनऊ के राजभवन में मनेगी. गरीब बच्चों और उनके परिवार वालों के लिए यह अनूठी पहल यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और प्रयागराज के विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी की तरफ से की जा रही है. 


मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी प्रयागराज से बच्चों और उनके परिवार वालों को बसों के जरिए लखनऊ ले जाएंगे. लखनऊ के अलग-अलग होटल में इन्हें ठहराया जाएगा. राजधानी के शॉपिंग मॉल में मंत्री नंदी की तरफ से इन बच्चों को खरीददारी कराई जाएगी. इसके बाद बच्चों को राजभवन ले जाया जाएगा. राजभवन में गवर्नर आनंदीबेन पटेल इन बच्चों को उपहार देंगी और इनके साथ दीपावली मनाएंगी. गरीब बच्चे राजभवन में ही लंच और डिनर करेंगे. इन बच्चों के लिए गवर्नर हाउस में म्यूजिकल प्रोग्राम भी आयोजित किया जाएगा.


अनूठे अंदाज में दीपावली मनाएंगे गरीब बच्चे


कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी हर साल प्रयागराज की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब बच्चों को दीपावली के मौके पर शॉपिंग मॉल में ले जाकर खरीददारी कराते हैं और उन्हें उपहार देते हैं. वह झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ अनूठे अंदाज में दीपावली मनाते हैं. यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी मंत्री नंदी की इस पहल से खासी प्रभावित हैं. मंत्री नंदी ने बच्चों की दीपावली इस बार राज भवन में मनवाने का गवर्नर आनंदीबेन पटेल से अनुरोध किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.


एक हजार बच्चों को ले जाएंगे लखनऊ


मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि इस बार प्रयागराज की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले तकरीबन एक हजार बच्चों और उनके परिवार वालों को दीपावली से पहले शहर में ही शॉपिंग कराने के बजाय उन्हें लखनऊ ले जाया जाएगा. इसके लिए अभी से 15 बसें बुक कर ली गई हैं. जरूरत पड़ने और बसों व दूसरे वाहनों का प्रबंध किया जाएगा. बच्चों और उनके परिवार वालों को लखनऊ में ही अलग-अलग होटल में ठहराया जाएगा. वहां के बड़े शॉपिंग मॉल में उन्हें खरीददारी का मौका दिया जाएगा. खरीददारी का पूरा खर्च खुद मंत्री नंदी की तरफ से उठाया जाएगा. इसके बाद बच्चे राजभवन पहुंचकर वहां गवर्नर आनंदीबेन पटेल के साथ खास अंदाज में दीपावली मनाएंगे.


गवर्नर आनंदीबेन पटेल के साथ करेंगे डिनर


बच्चे और उनके परिवार के लोग राजभवन में ही गवर्नर आनंदीबेन पटेल और मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ लंच व डिनर करेंगे. इसके बाद बच्चों को वापस प्रयागराज में उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा. बच्चों को गिफ्ट भी दिया जाएगा. गवर्नर हाउस में इन बच्चों के लिए कल्चरल प्रोग्राम भी पेश किए जाएंगे.


मंत्री नदी का कहना है कि दीपावली पर हर तरफ रोशनी होती है. पटाखे फोड़े जाते हैं. लोग एक दूसरे को उपहार देते हैं, लेकिन गरीबी की वजह से झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाले बच्चों को त्योहार पर भी खुशियां नसीब नहीं होती. वह पिछले कई सालों से बच्चों को शॉपिंग मॉल में खरीददारी करा कर उन्हें उपहार देते थे, लेकिन इस बार वह बच्चों को लखनऊ ले जाएंगे. इनमें तमाम ऐसे बच्चे भी होंगे जो पहली बार बसों पर बैठेंगे.


नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने आज नवरात्र के मौके पर झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाली दलित कन्याओं का पूजन किया और उन्हें भोज कराया. विशाल संकल्प संस्था की अध्यक्ष अंजलि विशाल की तरफ से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में मंत्री नंदी ने कन्याओं और उनके परिवार वालों को अपनी तरफ से उपहार भी दिए. कहा जा सकता है कि मंत्री नंदी की यह पल न सिर्फ सराहनीय है बल्कि गरीब बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाली भी है.


यह भी पढ़ेंः 
Lok Sabha Elections 2024: बसपा के दलित वोटबैंक में सेंधमारी के लिए कांग्रेस का मेगा प्लान, मायावती की बढ़ सकती हैं मुश्किलें