UP Assembly Election 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को आरोप लगाया कि पार्टी को प्रयागराज में युवा घोषणापत्र जारी करने से रोका गया. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के दबाव में चुनाव आयोग और प्रशासन युवाओं के एजेंडे को दबाने और लोकतंत्र को कुचलने में लगा हुआ है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘बीजेपी नेता भीड़ के साथ अभियान चलाएं, नफरत भरी बातें करें. प्रशासन का कोई एक्शन नहीं. लेकिन कांग्रेस पार्टी को आज प्रयागराज में युवा घोषणापत्र जारी करने से रोका गया. सरकार के दबाव में चुनाव आयोग और प्रशासन युवाओं के एजेंडे को दबाने और लोकतंत्र को कुचलने में लगा हुआ है. निष्पक्षता?’’
प्रियंका गांधी ने कही थी ये बात
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने प्रयागराज में छात्रों के निजी लॉज में पुलिस द्वारा तोड़फोड़ का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए इस घटना की निंदा की थी. उन्होंने प्रशासन पर निशाना साधते हुए इसे दमनकारी कार्रवाई बताया. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है, ‘‘प्रयागराज में पुलिस द्वारा छात्रों के लॉज और हॉस्टलों में जाकर तोड़-फोड़ करना और उनको पीटना बेहद निंदनीय है. प्रशासन इस दमनकारी कार्रवाई पर तुरंत रोक लगाए. युवाओं को रोजगार की बात कहने का पूरा हक है और मैं इस लड़ाई में पूरी तरह से उनके साथ हूं.”
10 फ़रवरी से डाले जाएंगे वोट
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 31 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है.
ये भी पढ़ें :-