Prayagraj News: इलाहाबाद हाईकोर्ट के समीक्षा अधिकारी की पत्नी का सरेआम दुपट्टा खींचने और मारपीट व बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने आरोपी वकील राम बहादुर गुप्ता की बार की सदस्यता को समाप्त कर दी है. बार एसोसिएशन कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है. हाईकोर्ट के गेट नंबर 8 के सामने जी टी रोड पर वकील राम बहादुर गुप्ता का महिला के साथ दुर्व्यवहार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.


इस घटना को लेकर हाईकोर्ट मिनिस्ट्रियल ऑफिसर एसोसिएशन ने कार्रवाई की मांग की थी. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को पत्र लिखकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. हाईकोर्ट कर्मचारी की पत्नी अपने पति को हाईकोर्ट छोड़ने के लिए आई थी. जब वह अपने पति को छोड़कर वापस लौट रही थी. तो उसकी स्कूटी एक वकील की कार से टकरा गई. इसे लेकर वकील और महिला के बीच झडप हो गई. एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें आरोपी वकील महिला को धक्का देते हुए और उसका दुपट्टा खींचते हुए दिखाई दिया. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था.


हाईकोर्ट में वकालत करता है आरोपी वकील
आरोपी वकील की पहचान राम बहादुर गुप्ता के तौर पर हुई है. वह इलाहाबाद हाईकोर्ट में ही वकालत करता है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में उसका रजिस्ट्रेशन नंबर  A/R 0832/2022 है. घटना के समय उसके पिता अनंत राम गुप्ता भी वहां मौजूद थे. अनंत राम गुप्ता भी हाईकोर्ट में वकालत करते हैं. वकील द्वारा सैकड़ों की भीड़ के बीच सरेआम महिला का दुपट्टा खींचे जाने, उसके साथ धक्का मुक्की करने और गाली गलौज हुआ बदसलूकी करने की घटना से हड़कंप मच गया था. कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था.  


ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: महिला टीचर से एक तरफा प्यार में नहीं बनी बात तो छात्रा ने कर दिया ये कांड! पुलिस ने किया गिरफ्तार