Prayagraj News: कांग्रेस पार्टी के सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन आज संगम नगरी प्रयागराज में नेहरू गांधी परिवार के पैतृक आवास आनंद भवन में भी पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां गीत गाकर और मिठाइयां बांटकर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ रहने की कामना की गई. कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई कि राहुल गांधी जिस तरह एक जन नेता के तौर पर सामने आए हैं, उससे यह साफ है कि देश की जनता उन्हें आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहती है. 


राहुल गांधी के जन्मदिन पर आनंद भवन पर हुए कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह और पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह समेत कई बड़े नेता भी मौजूद थे. जन्मदिन में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर सियासी निशाना भी साधा और कहा कि पीएम मोदी को कुर्सी से हटाने की क्षमता सिर्फ राहुल गांधी में ही है. इलाहाबाद सीट से कांग्रेस पार्टी के सांसद उज्जवल रमण सिंह ने राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा की समूचा देश राहुल गांधी की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है. 


हर साल यहां मनाया जाता है जन्मदिन 
लोकसभा चुनाव के नतीजों के चलते राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस बार कुछ ज्यादा ही उत्साह नजर आ रहा था. प्रयागराज में राहुल गांधी के जन्मदिन पर आज कई जगहों पर केक काटा गया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई. प्रयागराज के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर संकल्प लिया कि वह वायनाड जाकर वहां प्रियंका गांधी का प्रचार करेंगे और उन्हें कम से कम पांच लाख से ज्यादा वोटो से जीत दिलाएंगे. नेहरू गांधी परिवार के पैतृक आवास प्रयागराज के आनंद भवन में हर साल राहुल गांधी का जन्मदिन इसी तरह धूमधाम से मनाया जाता है. 


ये भी पढ़ें: Varanasi News: गंगा आरती के बाद पीएम मोदी का काफिला अचानक पहुंचा स्टेडियम, निर्माणाधीन कार्य का किया निरीक्षण