Prayagraj Express Train: आपने दोस्तों, रिश्तेदारों, पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों का बर्थडे तो खूब मनाया होगा. लेकिन, संगम नगरी प्रयागराज में रेल विभाग ने एक ट्रेन का बर्थडे धूमधाम से मनाया. रेलवे के अफसरों ने इस मौके पर प्लेटफार्म पर केक काटा. जिस प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन का बर्थडे मनाया गया. मुसाफिरों को भी ये पहल बहुत अच्छी लगी और स्टाफ को बधाई दी.
प्रयागराज से नई दिल्ली तक चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन का मंगलवार को 41वां बर्थडे था. नई दिल्ली जाने वाले मुसाफिरों के सफर को आसान बनाने के लिए रेल विभाग ने 40 साल पहले 16 जुलाई 1984 को प्रयागराज एक्सप्रेस के नाम से ट्रेन शुरू की थी. ये ट्रेन अपनी टाइमिंग और यात्रियों की सुविधा को लेकर इतनी लोकप्रिय हुई कि कुछ ही दिनों में इसे वीआईपी ट्रेन कहा जाने लगा. प्रयागराज और नई दिल्ली से यह ट्रेन रात के वक्त चलती है और सुबह सूरज की पहली किरण निकलने के वक्त मुसाफिरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा देती है.
प्रयागराज जंक्शन पर मनाया ट्रेन का जन्मदिन
प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन के 41वें जन्मदिन को जंक्शन पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पूरी ट्रेन को ग़ुब्बारों से सजाया गया था. ट्रेन में जगह-जगह ट्रेन के 40 साल पूरे होने के पोस्टर लगाए गए थे. रेल विभाग के अफसरों ने इस मौके पर कर्मचारी और मुसाफिरों के साथ केक काटा. ट्रेन के के मौके पर इस ट्रेन के मुसाफिरों के सफर को रेलवे ने यादगार बना दिया.
इस मौके पर ट्रेन में सफर करने वाले यात्री भी बेहद खुश दिखाई दिए है. जिस तरह से ट्रेन के जन्मदिन पर उसे ख़ासतौर से सजाया गया था वो देखते ही बन रहा है. यात्रियों ने भी रेलवे प्रशासन की दिल खोलकर तारीफ की.
रेलवे के प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन के जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि इस ट्रेन का जन्मदिन हर साल इसी तरह से मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि ये ट्रेन बेहद खास है और ये भारतीय रेलवे को अलग पहचान देती है.
सीएम योगी ने उपचुनाव के लिए 30 मंत्रियों की अपनी टीम, इन्हें दी गई अहम जिम्मेदारियां