Rakesh Tikait On Ram: किसान आंदोलनों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Unoin) के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने अब भगवान राम (Bhagwan Ram) को लेकर बड़ा बयान दिया है. राकेश टिकैत ने खुद को भगवान राम का वंशज बताते हुए यह दावा किया है कि उनके पूर्वज अयोध्या (Ayodhya) के ही रहने वाले थे और भगवान राम के रघुवंशी गोत्र के ही थे. राकेश टिकैत के मुताबिक भगवान राम उनके पूर्वज थे. ऐसे में भगवान राम पर उनका अधिकार ज्यादा है. 

 

राकेश टिकैत ने कहा कि उनका मानना है कि राम किसी एक व्यक्ति या सियासी पार्टी के नहीं बल्कि पूरे मानव समाज के हैं. सब पर उनका बराबर का अधिकार है. उनके मुताबिक रघुवंशी गोत्र और वंशज होने के नाते वह भगवान राम की विचारधारा और उनकी मर्यादा का पूरी तरह से पालन करते हैं.

 

टिकैत ने खुद को बताया राम का वंशज

राकेश टिकैत ने खुद को भगवान राम का वंशज बताने के साथ ही बीजेपी पर सियासी निशाना भी साधा. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी भगवान राम के नाम का राजनीतिकरण कर रही है. अयोध्या में रामलला के मंदिर का निर्माण ट्रस्ट करा रहा है, जबकि बीजेपी के नेता उसका श्रेय खुद लेना चाहते हैं. मंदिर का निर्माण पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में इसे अपनी उपलब्धि बताकर वोट बटोरने की भी कोशिश करेगी.
  

 

राम मंदिर में दर्शन करने जाएंगे टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा कि अयोध्या में जैसे ही रामलला के मंदिर का निर्माण पूरा होगा वह वहां जाकर माथा टेकेंगे. हालांकि वहां वह एक राम भक्त श्रद्धालु के तौर पर ही जाएंगे और किसी तरह का कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं करेंगे. राकेश टिकैत के मुताबिक भगवान राम को लेकर शक्ति प्रदर्शन और राजनीतिकरण सिर्फ बीजेपी करती हैं उन्होंने दावा किया कि वह जब भी अयोध्या जाते हैं तो वहां मंदिर में दर्शन के लिए जरूर जाते हैं. उनके मुताबिक सियासी तौर पर भगवान राम के नाम का इस्तेमाल कतई उचित नहीं है. 

 

एमएसपी को लेकर जल्द शुरू होगा आंदोलन

राकेश टिकैत ने कहा कि तीनों कृषि कानून भले ही वापस हो गए हैं, लेकिन किसानों की तमाम समस्याओं का समाधान होना अभी बाकी है. इनमें सबसे प्रमुख न्यूनतम समर्थन मूल्य है. इसे लेकर देश भर में 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. इस दिन वह खुद हरियाणा के जींद में रहेंगे, जबकि बाकी जगहों पर किसान अपने जिले के डीएम या एसडीएम के दफ्तर पर ट्रैक्टरों के साथ प्रदर्शन करेंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी को लेकर जल्द ही देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा. 

 

इसके लिए मार्च महीने में किसानों की महापंचायत बुलाई जाएगी. इस महापंचायत की तारीख का ऐलान 26 जनवरी को हरियाणा में किया जाएगा. उन्होंने फिर से दोहराया कि फिलहाल लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को समर्थन करने का कोई इरादा नहीं है. अगर जरूरत पड़ी तो इस पर सही समय आने पर फैसला लिया जाएगा.