Ram Janki Mandir Pujari Murder Case: प्रयागराज (Prayagraj) में पुजारी की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. सनसनीखेज वारदात नवाबगंज थाना क्षेत्र के आनापुर इलाके की है. मनींद्र मणि त्रिपाठी पिछले करीब 20 वर्षों से राम जानकी मंदिर में तैनात थे. दिव्यांग पुजारी की बदमाशों ने गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्मटम के लिए भेज दिया गया है. बेरहमी से की गई हत्या का कारण अभी सामने नहीं आया है. आईकेएम इंटर कॉलेज परिसर स्थित राम जानकी मंदिर परिसर के पीछे पुजारी का शव मिला. मृतक बिहार के सिवान जिला निवासी थे.
मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या
मनींद्र मणि त्रिपाठी पिछले करीब 20 वर्षों से पूजा पाठ का कामकाज देख रहे थे. हत्या की वजह अभी साफ नहीं हुई है. मृतक का शव रस्सी और कपड़ों से बंधा मिला. मुंह को कपड़ों से ठूंस दिया गया था. हाथ और पैर भी पीछे की तरफ रस्सी से बंधे हुए थे. मंदिर की मूर्तियां और अन्य सामान बिखरे पड़े हुए मिले. साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया. बताया जाता है कि दिव्यांग पुजारी मंदिर परिसर में रहते थे.
क्या जमीन विवाद से जुड़ा है मामला?
पुजारी की हत्या से इलाके में तनाव है. जिसे देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को जुटाने में लगी है. माना जा रहा है कि वारदात का कारण जमीनी विवाद हो सकता है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. शुरुआती तौर पर हत्या के पीछे का उद्देश्य पुलिस बताने में सक्षम नहीं है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद घटना की जानकारी विस्तार से दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
UP News: ब्रिटेन की संसद में दिखा सीएम योगी आदित्यनाथ का जलवा, ब्रिटिश सांसद ने की तारीफ