Prayagraj News: 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों संपन्न हो गया. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रहे लोगों के लिए कल का दिन ऐतिहासिक रहा. देशभर में राम मंदिर उद्घाटन और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह देखा गया. सभी ने इस अवसर को दिवाली की तरह मनाया. अपने घरों के बाहर दीप जलाकर प्रभु श्रीराम का स्वागत किया. मंदिरों में पूजन अनुष्ठान भी इस अवसर किय गए थे. राम मंदिर को लेकर न सिर्फ हिंदू धर्म के लोगों में उत्साह दिखाई दिया बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस महोत्सव में अपनी साझेदारी निभाई. प्रयागराज में मुस्लिम समाज के लोगों दरगाह में दीप जलाकर रामोत्सव मनाया.


संगम नगरी प्रयागराज में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गंगा जमनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए दरगाह पर दीप जलाकर रोशनी की और सनातन धर्मियों को मुबारकबाद दी. राष्ट्रीय मुस्लिम मंच से जुड़े इन मुस्लिम युवाओं ने चक रोजा स्थित हज़रत जलील शाह की दरगाह पर सैकड़ों दीप जलाए. इन युवाओं ने दरगाह पर माथा टेक कर मुल्क आपसी एकता - भाईचारा बढ़ने और अमन व  सौहार्द कायम रखने की दुआएं मांगी. 


मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दी मुबारकबाद 
फरीद साबरी की अगुआई में हुए कार्यक्रम में मुस्लिम मंच से जुड़े मुस्लिम युवाओं ने रामलला के मंदिर को राष्ट्र का मंदिर बताया और कहा कि यह समूची दुनिया में भारत के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक वैभव की झांकी पेश करेगा. राम मंदिर के लोकार्पण से मुस्लिम समुदाय के लोग भी खुश हैं और वह अपने सनातनी भाइयों को ख़ास अंदाज में मुबारकबाद देकर उनकी खुशियों में चार चांद लगा रहे हैं. इस कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और दरगाह पर आस्था के दीपक जलाकर रोशनी की.


संयोजक फरीद साबरी ने इस मौके पर बताया कि हजरत जलील शाह की दरगाह के साथ ही मुस्लिमों के दूसरे इबादतगाहों पर भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सभी भारतवासी साथ मिलकर रामलला के भव्य मंदिर की खुशियां मना रहे हैं और इस दिन को राष्ट्रीय उत्सव के तौर पर मना रहे हैं.


ये भी पढ़ें: UP News: बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 लोगों को लगी गोली, अखिलेश यादव बोले- लगता है एक गोली BJP सरकार के दावे को मारी