प्रयागराज: सिस्टम से हारी रेप पीड़िता ने किया आत्मदाह, एक अन्य युवती भी हुई गैंगरेप का शिकार
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक लड़की ने सिस्टम को नाकारा मानकर मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को जिंदा जलाकर अपनी जिंदगी खत्म कर दी तो दूसरी इंसाफ की आस में दर-दर भटकने को मजबूर है.
प्रयागराज: हाथरस की घटना पर मचे कोहराम के बावजूद यूपी में बेटियों की सुरक्षा और सम्मान से खिलवाड़ किए जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के शहर संगम नगरी प्रयागराज का है, जहां बीते 24 घंटे में दो युवतियों के साथ हैवानियत के सनसनीखेज मामले सामने आए हैं. हैरान कर देने वाली बात ये है कि इनमें से एक लड़की ने सिस्टम को नाकारा मानकर मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को जिंदा जलाकर अपनी जिंदगी खत्म कर दी तो दूसरी इंसाफ की आस में दर-दर भटकने को मजबूर है.
सिस्टम से कब मिलेगा इंसाफ दोनों ही मामलों में पुलिस ने एक-एक आरोपी को गिरफ्तार कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है, लेकिन सवाल ये उठता है कि हैवानियत की ये घटनाएं आखिरकार कब रुकेंगी. हमारा सिस्टम कब इतना ईमानदार, पारदर्शी और एक्टिव होगा कि दरिंदगी का शिकार होने वाली बेटियों को इंसाफ दिला सकेगा और उन्हें इस तरह से खुद को जिंदा नहीं जलाना पड़ेगा.
शादी का दिया झांसा प्रयागराज में पहली घटना शहर से तकरीबन 55 किलोमीटर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र की है. यहां रहने वाली एक दलित युवती को पड़ोस के ही एक युवक ने प्यार के जाल में फंसाकर उससे शादी करने वायदा किया और लम्बे समय तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा. लड़की जब भी इनकार करती तो वो उसे बदनाम करने और छोड़ देने की धमकी देता. युवती को अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद आशुतोष सोनी नाम के युवक ने उसे छोड़ दिया और शादी से मुकर गया. उसने युवती को धमकी भी दी. पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ शंकरगढ़ थाने में रेप और उत्पीड़न का केस दर्ज कराया. उन्हें उम्मीद थी कि शायद पुलिस का दबाव कुछ काम आएगा.
इलाज के दौरान हुई मौत पीड़ित युवती को जब यहां भी निराशा हाथ लगी तो 5 अक्टूबर को उसने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर अपने को जिंदा जला दिया. गंभीर हालत में उसे शहर के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शंकरगढ़ पुलिस पहले तो इस मामले में ढुलमुल रवैया अपनाए रही, लेकिन युवती की मौत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. प्रयागराज के एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के मुताबिक इस मामले में पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है. युवती की मौत के बाद आरोपी आशुतोष के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा भी बढ़ा दी गई है.
गैंगरेप की वारदात को दिया अंजाम प्रयागराज में दूसरा मामला शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर उतरांव थानाक्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक लड़की से गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप पीड़ित लड़की के दूर के रिश्तेदार और उसके दोस्त पर लगा है. आरोप है कि लड़की जब किसी काम से बाजार जा रही थी तो रिश्तेदार उसे बाइक से छोड़ने के बहाने किसी सुनसान जगह ले गया और वहां अपने दोस्त को भी बुला लिया. दोनों ने रात भर लड़की की अस्मत से खिलवाड़ किया और सुबह उसे घर के पास छोड़कर फरार हो गए. इस मामले में भी आरोपियों ने पीड़ित को शिकायत करने पर धमकी दी थी.
एक आरोपी गिरफ्तार लड़की के परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी रिश्तेदार सनी जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका दोस्त संजय अब भी फरार है. एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का कहना है कि इस मामले में लड़की का मेडिकल कराने और मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी टीमें बनाई गईं हैं.
यह भी पढ़ें: